Categories: हरियाणा

Haryana News:हिसार में मुर्रा नस्ल की भैंस का मनाया गया जीवन जग, राष्ट्रीय चैंपियन को किया गया सम्मानित

पशुपालकों द्वारा जीवन जग मनाई गई, राष्ट्रीय चैंपियन भैंस धन्नो रानी के 25 वर्ष की उम्र पर मनायी गयी जीवन जग

Published by

नारनौंद से कुलदीप सिंह की रिपोर्ट: हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव सिंघवा खास में रविवार को मुर्रा नस्ल की भैंस धन्नो रानी की पशुपालकों द्वारा जीवन जग मनाई गई। मुर्रा नस्ल की भैंस धन्नो रानी सात बार की राष्ट्रीय चैंपियन है जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व अनेक मंत्रियों द्वारा सम्मानित किया गया है गौरव तलब है कि मुर्रा नस्ल की भैंस भारत की सबसे प्रसिद्ध व उच्च दुग्ध देने वाली भैंसों की नस्लों में से एक है यह मुख्य रूप से हरियाणा के हिसार जींद भिवानी जिलों में पाई जाती है इस मौके पर हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी पहुंचे और उन्होंने पशुपालनों को सम्मानित भी किया इस मौके पर हरियाणा के अनेक क्षेत्रों से पशु पालक यहां पर पहुंचेपूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं पूरे परिवार को आज बधाई देता हूं कि उन्होंने राष्ट्रीय चैंपियन भैंस धन्नो रानी का आज जीवन जग किया है।  उन्होंने कहा कि यह भैंस शायद हरियाणा की सबसे बड़ी उम्र की भैंस है इनकी 25 वर्ष आयु हो चुकी है देश के अलग-अलग नेशनल अवार्ड इन्होंने जीते हैं उन्होंने कहा कि आज जमाना ऐसा है कि लोग मां-बाप को भी घर पर नहीं रखते लेकिन इस परिवार ने इस भैंस को 25 वर्ष तक अपने परिवार के सदस्य की तरह रखा है और पूरे देश में ले जाकर गांव ही नहीं पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और मुझे खुशी है पशुपालक ईश्वर ने अपने पिता का सपना पूरा किया है 

दोषियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी

मनीषा कांड पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह केश अब सीबीआई को रेफर कर दिया गया है और अब चाहे सरकार कुछ भी कहे पुलिस कुछ कहे या पब्लिक कुछ कहे हमें इंतजार करना चाहिए और सीबीआई इसमें जांच कर रही है और दोषियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगीमुर्रा भैंस अनुसंधान केंद्रों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोविड के बाद जो पशुओं के मेले लगते थे वह भी बंद कर दिए गए हैं उन मेलों में आप अपने पशुओं को ले जाते थे और कंपीटीशन होता था और किसान को एक अवसर मिलता था कि उसके पशुधन की ज्यादा से ज्यादा कीमत मिले

पशु अनुसंधान केंद्र का कार्य बंद होगा

उन्होंने कहा कि यदि पशु अनुसंधान केंद्र का कार्य बंद होगा तो हम कैसे आगे बढ़ पाएंगे उन्होंने कहा कि पीछे 25% पशुधन गांव में कम हो गया आगे जो पशु गणना होगी उसमें और भी ज्यादा पशुधन कम मिलेगा 
उन्होंने कहा कि विदेशों में हमारी तुलना में पशुधन को लेकर ज्यादा सुधार हुआ है वहां पर एक-एक  भैंस या गाय काफी अच्छा दूध दे रही है और हम अपने पशुओं की नस्ल नहीं सुधार पाए हैंउन्होंने कहा कि आज प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदतर हो रही है और प्रदेश में हर रोज तीन मर्डर व अन्य मामले दर्ज हो रहे हैं तो एक चीज साफ है कि आज गुंडे नायाब हैं और प्रदेश की पुलिस गायब है आज पुलिस का भय  खत्म हो चुका हैं और मैं हैरान हूं कि पिछले 1 साल में कितने एनकाउंटर हुए हैं और एनकाउंटर के बाद आरोपी को किस तरीके से गोली लगी तो मुझे लगता है कि हरियाणा पुलिस को ओलंपिक में गोल्ड मेडल मिलना चाहिए की कोई भी अपराधी बिना पांव पर गोली खाए नहीं गया 

मुख्यमंत्री द्वारा बनाई कमेटी

उन्होंने कहा कि पुलिस पहले पकड़ती है फिर पांव में गोली मारती है और फिर एनकाउंटर कर देती है
हिसार एच ए यू के छात्रों के धरने के बारे में बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बनाई कमेटी ने जो मांगे छात्रों के साथ मानी थी उन छात्रों की बातों को सुना जाए और समाधान किया जाए मुरा नस्ल की भैंस धन्नो रानी के मालिक ईश्वर ने कहा कि आज हमने हमारी राष्ट्रीय चैंपियन भैंस धन्नो रानी के 25 वर्ष की उम्र होने पर उसकी जीवन जग की है इस भैंस ने पूरे देश में हमारा गांव और प्रदेश का नाम रोशन किया है यह सात बार की राष्ट्रीय चैंपियन रही है और भी अनेक पुरस्कार इस मुर्रा नस्ल की भैंस धन्नो रानी ने जीते हैं हम इसको अपने परिवार का सदस्य मानते हैं उन्होंने कहा कि आज इस मौके पर प्रदेश के जो भी पशुपालक हैं उनको भी सम्मानित किया गया है उन्होंने कहा कि 2008 में हमने इस भैंस को खरीदा था और तब से ही यह पुरस्कार जीतती आ रही है 2015 तक यह लगातार राष्ट्रीय चैंपियन रही

पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है

उन्होंने कहा कि यह भैंस मंत्री मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है इसलिए इसने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है उन्होंने कहा कि इस भैंस ने 25 किलो 656 ग्राम दूध देकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था

Published by

Recent Posts

सभी व्यापार समझौतों की जननी – भारत-ईयू के लिए एक विशाल छलांग

नई दिल्ली, जनवरी 30: भारत और ईयू मिलकर 2 अरब लोगों, वैश्विक जीडीपी का 25% और वैश्विक व्यापार का एक तिहाई हिस्सा हैं। दोनों देशों के बीच एक मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक विशाल कदम है। जबकि व्यापार चर्चा लगभग दो दशकों से हो रही थी, 2022 से अधिक गहन चर्चा शुरू हुई और 27 जनवरी 2026 को संपन्न हुई। भू-राजनीतिक और रणनीतिक प्रभाव डॉ. विकास गुप्ता, सीईओ और मुख्य निवेश रणनीतिकार, ओमनीसाइंस कैपिटल के अनुसार भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की स्थिति को देखते हुए, भारत-ईयू एफटीए प्रतीकात्मक है क्योंकि भारत अमेरिका को निर्यात की जाने वाली अधिकांश वस्तुओं के लिए अन्य बाजार खोजने में सक्षम है। इसे चीन पर निर्भरता कम करने के लिए वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला पुनर्गठन पहलों के संदर्भ में भी देखा जाना चाहिए। यह समझौता अमेरिका को पीछे धकेलेगा और दिखाता है कि भारत कृषि और डेयरी तक पहुंच पर समझौता नहीं करेगा क्योंकि बड़ी किसान आबादी इन क्षेत्रों पर निर्भर है। सकारात्मक रूप से लिया जाए तो यह दर्शाता है कि भारत उच्च-स्तरीय उत्पादों, जैसे वाइन, या विशिष्ट कृषि उत्पादों, जैसे कीवी आदि तक पहुंच देने के लिए तैयार है। यह एक टेम्पलेट हो सकता है जिसके साथ भारत-अमेरिका व्यापार समझौता हो सकता है। समझौते की मुख्य विशेषताएं ईयू के दृष्टिकोण के अनुसार, ईयू द्वारा निर्यात की जाने वाली 96% वस्तुओं पर कम या शून्य टैरिफ होगा, जबकि भारतीय दृष्टिकोण यह है कि 99% भारतीय निर्यात को विशेषाधिकार प्राप्त पहुंच मिलेगी। लाभान्वित होने वाले प्रमुख क्षेत्र फुटवियर, चमड़ा, समुद्री उत्पाद और रत्न-आभूषण एफटीए से कई भारतीय क्षेत्रों को लाभ होने की संभावना है। ईयू लगभग 100 अरब डॉलर मूल्य के फुटवियर और चमड़े के सामान का आयात करता है। वर्तमान में, भारत इस श्रेणी में ईयू को लगभग 2.4 अरब डॉलर का निर्यात करता है। समझौता लागू होने के तुरंत बाद टैरिफ को 17% तक उच्च से घटाकर शून्य कर दिया जाएगा। इससे समय के साथ भारतीय कंपनियों को बड़ा बाजार हिस्सा हासिल करने में सहायता मिलनी चाहिए। एक अन्य क्षेत्र समुद्री उत्पाद है (26% तक टैरिफ कम किए जाएंगे) जो 53 अरब डॉलर का बाजार खोलता है जिसका वर्तमान निर्यात मूल्य केवल 1 अरब डॉलर है। रत्न और आभूषण क्षेत्र जो वर्तमान में ईयू को 2.7 अरब डॉलर का निर्यात करता है, ईयू में 79 अरब डॉलर के आयात बाजार को लक्षित कर सकेगा। परिधान, वस्त्र, प्लास्टिक, रसायन और अन्य विनिर्माण क्षेत्र परिधान और वस्त्र एक ऐसा क्षेत्र है जहां भारत को शून्य टैरिफ और 263 अरब डॉलर के ईयू आयात बाजार तक पहुंच मिल सकती है। वर्तमान में, भारत ईयू को 7 अरब डॉलर का निर्यात करता है। यह इस क्षेत्र में भारतीय निर्माताओं के लिए एक महत्वपूर्ण बढ़ावा हो सकता है। प्लास्टिक और रबर एक अन्य ईयू आयात बाजार है जिसकी कीमत 317 अरब डॉलर है जिसमें भारत की वर्तमान हिस्सेदारी केवल 2.4 अरब डॉलर है। रसायन एक अन्य क्षेत्र है जो 500 अरब डॉलर के ईयू आयात बाजार के लायक है जहां भारत को विशेषाधिकार प्राप्त पहुंच मिलती है।…

January 30, 2026

एसएससी एमटीएस हवलदार सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 जारी, यहां जानें परीक्षा की तारीख और डाउनलोड करने का तरीका

SSC MTS exam date 2026: भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में कुल…

January 30, 2026