पत्नी ने की थी ऐसी हरकत, गुस्से से लाल हो गए थे महात्मा गांधी; नहीं जानते होंगे कस्तूरबा और बापू की ये कहानी

Mahatma Gandhi and Kasturba: महात्मा गांधी गुजरात में अपने आश्रम में अपनी पत्नी कस्तूरबा के साथ अस्पृश्यता के व्यवहार से बहुत आहत हुए थे. सितंबर 1915 में घटी इस घटना का के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।.

Published by Heena Khan

Mahatma Gandhi Story: कहीं न कहीं ये बात हर कोई मानता है कि देश को आज़ादी दिलाने में महात्मा गांधी ने अहम भूमिका निभाई है. जैसा की आप सभी जानते हैं कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाती है. ऐसे में आज हम आपको गांधी जी का एक ऐसा किस्सा बताने वाले हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, 2 अक्टूबर, 1869 को गुजरात के पोरबंदर में जन्मे मोहनदास करमचंद गांधी के महात्मा गांधी बनने का सफ़र एक लंबे संघर्ष से भरा रहा. इसमें महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी की भी अहम भूमिका रही. यह अलग बात है कि दोनों के बीच कई बार मतभेद भी हुए.

नहीं मिलती थी दोनों की सोच

जहां महात्मा गांधी ने भी देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई है वहीं महात्मा गांधी की सफलता और उनके लंबे संघर्ष में उनकी पत्नी कस्तूरबा के योगदान को कभी झुटलाया नहीं जाता. महात्मा गांधी खुद ये बात मानते थे कि कस्तूरबा गांधी के समर्पित सहयोग के बिना, वो कभी इतने सफल नहीं बन पाते. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महात्मा गांधी विदेश से कानून की पढ़ाई करके लौटे थे, जबकि उनकी पत्नी कस्तूरबा काफी कम पढ़ी-लिखी थीं. गांधी के समय में समाज और स्थति ऐसी थीं कि लड़कियों को शिक्षा नहीं दी जाती थी और जल्द ही उनकी शादी कर दी जाती थी. परिणामस्वरूप, महात्मा गांधी और कस्तूरबा की सोच भी एक दूसरे से काफी अलग थी. 

दोनों के बीच हुई थी लड़ाई 

शादी के बाद उनके बीच झगड़ा हो गया और इस झगड़े की वजह कुछ और नहीं था बल्की उनकी अलग सोच का होना ही था. यही वजह है कि जब महात्मा गांधी देश भर में छुआछूत के खिलाफ मुखर हुए, तो उनके बीच जानबूझकर और अनजाने में मतभेद उत्पन्न हो गए. दरअसल, महात्मा गांधी छुआछूत की प्रथा से बहुत दुखी हो चुके थे. वो ये अच्छे से जानते थे कि सदियों पुरानी इस मानसिकता को मिटाना काफी मुश्किल है. इसके बाद भी, उन्होंने आश्रम की स्थापना के तुरंत बाद नौ सिद्धांतों की स्थापना की, जिनमें सत्य, अहिंसा, वाणी पर संयम, अपरिग्रह और चोरी का पूर्ण त्याग शामिल थे. इन सिद्धांतों में विदेशी वस्त्रों का त्याग, निर्भयता और छुआछूत का विरोध शामिल था.

Related Post

जन आश्रम पहुंचा दलित परिवार

जब अहमदाबाद में आश्रम बन गया उसके बाद, महात्मा गांधी और कस्तूरबा से सभी खुश थे. वहीं फिर सितंबर 2015 में, मुंबई से एक ईमानदार और सम्मानित दलित परिवार आश्रम में रहने के लिए आया. बताया जाता है कि दंपति की एक बेटी और एक बच्चा था. पति एक स्कूल शिक्षक थे, और पत्नी एक गृहिणी थीं. उनके नाम दूधा भाई और दीना बेन थे. कहीं न कहूं कर्मचारी दलित परिवार के आश्रम में आने से खुश नहीं थे. आश्रम में भी दीना बेन को रसोई में जाने की अनुमति नहीं थी. दूधा भाई को बाहर ही रखा गया था. अगर बच्ची लक्ष्मी बर्तनों को छू लेती, तो उन्हें दोबारा धोया जाता. रसोई भी धोई जाती. महात्मा गांधी को ये बात पता चल गई, गांधी जी के लिए हैरान कर देने वाली बात ये थी कि मगनलाल की पत्नी और कस्तूरबा, दोनों इस पूरे प्रकरण में शामिल थीं.

गांधी से क्यों खफा हुईं कस्तूरबा 

इस दौरान महात्मा गांधी भी कस्तूरबा के व्यवहार से खुश नहीं थे. ऐसा इसलिए क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में रहने के बावजूद, अस्पृश्यता के प्रति उनकी मान्यता समझ से परे थी. उस शाम, एक संक्षिप्त बैठक में, महात्मा गांधी ने इस बात की घोषणा की कि दलितों को आश्रम में रहने की अनुमति दे दी गई है. इस घटना के बाद, कस्तूरबा आते-जाते महात्मा गांधी की ओर देखने से भी कतराने लगीं.

अचानक पिघला कस्त्रुबा का दिल 

इसके बाफ एक दिन, बरामदे में बैठी कस्तूरबा की नज़र दूधा भाई और दीना बेन की बेटी लक्ष्मी पर पड़ी. वो वहां बेफ़िक्र होकर खेल रही थी. कस्तूरबा को आश्चर्य हुआ कि आश्रम में सब उसे बा क्यों कहते हैं, फिर वो इस छोटी बच्ची के बारे में इतना संकोची कैसे हो सकती है. वो लक्ष्मी के पास गई और उसे गले लगा लिया. उसने खुद से सवाल किया और जवाब मिला बापू ठीक थे, और उससे गलती हो गई थी. इस घटना का गिरिराज किशोर के उपन्यास “बा” में विस्तार से वर्णन किया गया है.

Heena Khan
Published by Heena Khan

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026