Imtiaz Ali On Diljit Dosanjh: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ इस वक्त विवादों में घिरी हुई है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध हो रहा है। इस बीच फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने दिलजीत के समर्थन में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दिलजीत को ‘माटी का सपूत’ और ‘सच्चा देशभक्त’ करार दिया। दिलजीत दोसांझ और इम्तियाज अली हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में साथ काम कर चुके हैं। 27 जून को NDTV क्रिएटर्स कॉन्क्लेव में इम्तियाज ने कहा, “मैं बहुत कुछ नहीं कह सकता लेकिन दिलजीत को करीब से जानता हूं। वह दिखावे से दूर रहते हैं और दिल से देशभक्त हैं। हर कॉन्सर्ट में वह भारतीय झंडा लेकर स्टेज पर आते हैं। कोई उन्हें ऐसा करने को नहीं कहता, लेकिन वो इसे अपना गर्व मानते हैं।”
फिल्म पर मचा बवाल
विवाद की शुरुआत 22 जून को फिल्म के ट्रेलर रिलीज से हुई थी। जैसे ही दर्शकों को पता चला कि इसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर भी नजर आएंगी, सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया। इसके बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने निर्देशक इम्तियाज अली को एक पत्र लिखकर दिलजीत से सभी रिश्ते खत्म करने की अपील की।
दिलजीत दोसांझ का पासपोर्ट रद्द करने की मांग
फेडरेशन ने भारत सरकार से मांग की है कि दिलजीत दोसांझ और फिल्म के निर्माताओं का पासपोर्ट रद्द किया जाए और उनकी नागरिकता समाप्त की जाए। इस पर इम्तियाज अली ने कहा कि किसी भी फिल्म में कलाकार की कास्टिंग अकेले एक्टर का निर्णय नहीं होता। उन्होंने स्पष्ट किया, “मुझे नहीं पता कि कास्टिंग का फैसला किसका था, लेकिन मैं यह जरूर जानता हूं कि दिलजीत को भारत से बेहद प्रेम है।” उन्होंने यह भी बताया कि दिलजीत अपने हर शो के अंत में कहते हैं, “मैं हूं पंजाब”, और यह वाक्य वह गर्व से तिरंगे के साथ बोलते हैं। इम्तियाज ने कहा, “जो लोग दिलजीत को सही मायनों में जानते हैं, वो उनकी सच्चाई और देशभक्ति को समझ पाएंगे।”

