Uorfi Javed removed her Lip Filler: उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस और स्टाइल को लेकर हमेशा चर्चाओं का हिस्सा रहती हैं। जिस वजह से उन्हें कई बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़चा है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लिप फिलर और सर्जरी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने लिप फिलर हटवा लिए हैं। जिसका वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
उर्फी जावेद ने हटाए लिप फिलर
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर फैंस को बताया कि उन्होंने 18 साल की उम्र में लिप फिलर करवाए थे। जो अब वह हटा रही हैं।
उन्होंने वीडियों शेयर कर कैप्शन में लिखा- नहीं, ये कोई फ़िलर नहीं है। मैंने अपने फिलर्स को हटाने का फैसला किया क्योंकि वो हमेशा से ही गलत जगह पर लगे थे। मैं उन्हें फिर से लगवाऊंगी, लेकिन नेचुरल तरीके से। मैं फिलर्स के लिए बिल्कुल भी मना नहीं कर रही हूं। इन्हें हटाना काफी दर्दनाक होता है। और ये भी बहुत ज़रूरी है कि आप किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाएं। फिलर्स के लिए, ये सारे आलीशान क्लीनिक वाले डॉक्टर कुछ नहीं जानते।
18 साल की उम्र में करवाए थे फिलर
बता दें कि उर्फी ने लिप फिलर 18 साल की उम्र में करवाया था। अब वह 9 साल बाद इन्हें हटावा रही है। लिप फिलर हटाने के बाद उन्हें काफी दर्द से गुजरना पड़ रहा है। उनके लिप्स सूझ चुके हैं। हालांकि फैंस उनकी हिम्मत की तारीफें कर रहे हैं।

