Kanhaiyalal Son Yash Sahu On Udaipur Files: राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होगी। यह फिल्म उस वीभत्स घटना को सिल्वर स्क्रीन पर उतारने की कोशिश है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। फिल्म में न सिर्फ उस घटना को दिखाया गया है, बल्कि यह भी दर्शाने की कोशिश की गई है कि आखिर ऐसा कट्टरपंथी सोच का माहौल कैसे बना और उसका समाज पर क्या असर पड़ा। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद मृतक कन्हैयालाल के बेटे यश साहू ने सामने आकर देश के 100 करोड़ हिन्दुओं से इस फिल्म को देखने के लिए कहा है। आइए जानते हैं उनके बेटे ने क्या कहा है?
कन्हैयालाल के बेटे ने हिन्दुओं से की ये गुजारिश
कन्हैयालाल के बेटे यश साहू ने कहा कि, ”मेरे पिता के साथ जो घटना घटी है उसपर फिल्म उदयपुर फाइल्स आने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। मैं चाहता हूँ की तीन साल पहले हमारे साथ जो कुछ भी हुआ था, तभी से हम जिस दर्द से गुजर रहे हैं, वो देश का 100 करोड़ हिन्दू स्क्रीन पर देखे और हमनें जो दर्द सहा है उसको जिए।” उन्होंने आगे कहा कि, ”इस फिल्म के डायरेक्टर जब मेरे पास मूवी को बनाने की परमिशन लेने आये थे तब उन्होंने मुझे एक बात बोली थी कि में देश में 100 करोड़ कमाने के लिए नहीं इस देश के 100 करोड़ हिन्दुओं को जगाने के लिए ये फिल्म बनाना चाहता हूँ। इसी वजह से मैंने उन्हें ये फिल्म बनाने के लिए हाँ की थी।”
PM से अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई
उन्होंने आगे कहा कि ”इस फिल्म ट्रेलर देखते ही मेरे रोंगटे खड़े हो गए। मैं चाहूँगा कि देश का हर इंसान इस ट्रेलर को देखे और बाद में मूवी भी देखने के लिए जाये। जिससे उन्हें पता चले कि, हकीकत में मेरे पिता जी के साथ क्या हुआ था?” उन्होंने आगे कहा, देश के प्रधानमंत्री और ग्रह मंत्री से मेरी यही गुजारिश है कि, अभी भी बहुत समय निकल चुका है, ये 28 जून को पिता जी की तीसरी बरसी है, मैं चाहता हूं कि, जब उनकी चौथी बरसी हो तब तक उनके इन अपराधियों को फांसी की सजा दे दी जाये। इस केस में सब कुछ साफ़ है, इसे लेकर इतना डिले नहीं होना चाहिए था।”
‘उदयपुर फाइल्स’ एक सस्पेंस-थ्रिलर ड्रामा
‘उदयपुर फाइल्स’ एक सस्पेंस-थ्रिलर ड्रामा है, जो सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में बताया गया है कि किस तरह एक साधारण दर्जी कन्हैयालाल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के चलते एक घातक साजिश का शिकार हो गया। फिल्म में घटना से पहले और बाद की परिस्थितियों को दिखाया गया है, साथ ही जांच एजेंसियों की कार्रवाई और लोगों की प्रतिक्रियाओं को भी चित्रित किया गया है। फिल्म का ट्रेलर काफी प्रभावशाली है और सीधे दिल को झकझोरता है। इसमें हत्या की प्लानिंग, कट्टरपंथी मानसिकता और सोशल मीडिया पर फैले जहर को भी दर्शाया गया।

