Top 5 Sawan Special Bhojpuri Song: सावन के महीने में सुने ये 5 सुपरहिट भोजपुरी गाने, झूम उठेगा हर शिव भक्त का मन

Top 5 Sawan Special Bhojpuri Song: भोजपुरी इडस्ट्री में सावन के गितों का क्रेज हमेशा से ही रहा है, ऐसे में सावन शुरु हो चुका है और कांवड़ यात्रा भी शुरु हो चुकी। ऐसे में भोले के भक्तों का उत्साह बढ़ाने के लिए आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसे भोजपुरी सावन सॉन्ग, जिन्हें सुनते ही शिव भक्तों का मन डोल उठेगा और हर कोई इन गानों को सुनकर झूम उठेगा।

Published by chhaya sharma

Top 5 Sawan Special Bhojpuri Song: भोजपुरी इडस्ट्री में सावन के गितों का क्रेज हमेशा से ही रहा है, ऐसे में सावन शुरु हो चुका है और कांवड़ यात्रा भी शुरु हो चुकी। ऐसे में भोले के भक्तों का उत्साह बढ़ाने के लिए आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसे भोजपुरी सावन सॉन्ग, जिन्हें सुनते ही शिव भक्तों का मन डोल उठेगा और हर कोई इन गानों को सुनकर झूम उठेगा। तो चलिए नजर डालते है भोजपुरी के उन सावन गानों पर जो यूट्यूब पर रिलीज होते ही ट्रेंडिंग पर छा गए।  

जय जय शिव शंकर

सावन में शिव भक्तों के सुनने के लिए यह गाना “जय जय शिव शंकर” सबसे अच्छा हैं। इस खूबसूरत भक्ती भरे गाने को खेसारी लाल यादव ने शिल्पी राज के साथ गाया था। गाने की वीडियों में खेसारी लाल के साथ श्वेता महारा भी दिखी रही थी। जय जय शिव शंकर” गाने सारेगामा हम भोजपुरी भक्ति चैनल ने रिलीज किया था और यह यूट्यूब पर बेहद ट्रेंड किया था। इस गाने के लिरिक्स बेहद जबरदस्त है, जिन्हें अजीत मंडल ने लिखे और म्यूजिक शुभम राज ने दिया था

 जागी ए बाबा

पिछले साल सावन के महीने में रिलीज हुआ पवन सिंह का गाना जागी ए बाबा आज भी सुनते ही लोगों का दिल जीत लेता। इस गाने के लिरिक्स बेहद शानदार है और कांवड़ यात्रियों के लिए बेहद उत्साह बड़ा देने वाला है। भोजपुरी सॉन्ग जागी ए बाबा को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने मिलकर गाया है। यूट्यूब पर रिलीज होते ही इस गाने को अबतक 18 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

सावन में नागिन

2021 में रिलीज हुआ गाना सावन में नागिन काफी पसंद किए जाने वाले भोजपुरी गानों में से एक हैं। इस गाने में अकेला कल्लू और अकांक्षा दुबे नजर आए और दोनों की जोड़ी को इसमें काफी पसंद भी किया गया था। इसके अलावा इस शानदार गाने को अरविंद अकेला ने अंजली भारती के साथ मिलकर गाया है और इसके बोल भी आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिए है। सावन के महीने में यह भोजपुरी गाना काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। 

 

chhaya sharma

Recent Posts

Year Ender 2025 Free AI Subscription: एआई यूजर्स की बल्ले-बल्ले, अब फ्री में करें इस्तेमाल, इन कंपनियों ने किया मुफ्त

Year Ender 2025 Free AI Subscription: ओपनएआई, गूगल और परप्लेक्सिटी की ओर से भारत में…

December 19, 2025

: महिला वकील के साथ ‘अवैध’ बर्ताव ने हिलाया नोएडा, सुप्रीम कोर्ट के एक निर्देश से मचा पुलिस महकमे में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के नोएडा से हैरान करने वाला मामला (Shocking Incident) सामने आया है, जहां…

December 19, 2025