Nikita Luther Accused The Traitors: अमेजन प्राइम का फेमस रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ इन दिनों काफी चर्चाओं में रहा है। शो के पहले सीजन को बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने होस्ट किया था। इस शो में ‘द ट्रेटर्स’ के कंटेस्टेंट को ट्रेटर का पता लगाना होता था। इसके साथ ही रोज नए नए टास्क कर शो की इनाम राशी को भी बढ़ाने का मौका दिया जाता था। इस शो के विनर उर्फी जावेद और निकिता लूथर रहे हैं। वहीं अब शो को लेकर निकिता ने कई बड़े-बड़े खुलासे किए हैं।
विनर निकिता ने किए कई खुलासे
निकिता लूथर ने ‘द ट्रेटर्स’ को लेकर किए कई खुलासे
शो ‘द ट्रेटर्स’ की विनर निकिता लूथर ने कहा कि- यह शो स्क्रिप्टिड नहीं था, लेकिन मेकर्स ने एडिटिंग के दौरान कई छेड़छाड़ की थीं। ताकि अपने हिसाब से शो और चीजों को स्टोरी दी जा सके। शो में मुझे काफी दबा दिया था, क्योंकि मुझे शुरूआतसे ही पता था कि ट्रेटर ट्रेटर पूरव झा था। मैंने अपने शक को यकीन में बदलते हुए कई बार देखा था। लेकिन एपिसोड में मेकर्स ने उसे कहीं नहीं दिखाया। एडिटिंग में काफी स्क्रिप्टिंग की गई। निकिता के इन खुलासों से फैंस को बड़ा झटका लगा है।
जल्द आएगा ‘द ट्रेटर्स’ सीजन 2
निकिता लूथर ने आगे कहा कि- एक को हीरो और बाकी को हल्का दिखाने के लिए यह सब किया गया। निकिता लूथर और उर्फी जावेद को शो की इनाम राशी में 70 लाख रुपए मिले थे। जिसे उन्होंने आधा-आधा बांट लिया था। बता दें कि मेकर्स पहले ही ‘द ट्रेटर्स’ सीजन 2 की घोषणा कर चुके हैं।

