आखिर कौन है काव्या गौड़ा, पति सोमशेखर पर किसने किया हमला, क्या है वजह?

Kavya Gowda: एक्ट्रेस काव्या गौड़ा के घर इन दिनों काफी विवाद चल रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी देवरानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पूरा मामला एक्ट्रेस की बेटी की केयर टेकर को लेकर है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-

Published by sanskritij jaipuria

Kavya Gowda: टीवी सीरियल ‘राधा रमणा’ से फेमस हुई एक्ट्रेस काव्या गौड़ा एक बड़े विवाद में उलझी हुई हैं. विवाद इतना बढ़ गया कि अब मामला पुलिस स्टेश तक पहुंच गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काव्या की शादी सोमशेखर से हुई है. सोमशेखर और उनके भाई नंदीश एक ही घर में रहते हैं और दोनों की पत्नियों के बीच आए दिन किसी न किसी वजह से झगड़े होते रहते हैं. 

झगड़े की शुरुआत काव्या की बेटी की केयर टेकर को लेकर हुई. प्रेमा का कहना है कि उसने चोरी की है और उसपर चोरी का आरोप लगाया. वहीं काव्या का कहना है कि घर के हर एक कोने में कैमरे लगे है, इसलिए चोरी का आरोप लगाना गलत है. वैसे तो काव्या के ससुर ने मामला सुलझा दिया था लेकिन, फिर भी प्रेमा शांत नहीं हुई और केयर टेकर को गंदे शब्द बोले, जैसे- वेश्या और भी कुछ. फिर मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई शुरु हो गई.

प्रेमा के परिवार ने किया हमला

इस बात को लेकर प्रेमा और उसके घरवालों ने काव्या पर हमला किया. काव्या ने कहा कि प्रेमा के पिता ने उन्हें धमकी दी. उन्होंने कहा- कि मेरे बहुत बड़े कनेक्शन हैं, मैं सबके सामने तुम्हारा बलात्कार कर दूंगा. साथ ही उन्होंने प्राइवेट पार्ट पर भी वार करने की कोशिश की और तो और पति सोमशेखर पर भी चाकू से वार किया.

A post shared by Kavya v somashekar (@kavya_gowdaaaaofficial)

Related Post

पति को लगी चोट

चाकू वार में काव्या के पति की जान तो बच गई लेकिन उन्हें चोट आई. हाल में उनका इलाज चल रहा है. ये सब देखते हुए काव्या की बहन भाव्या रौड़ा ने पुलिस कंपलेन की और सबके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वहीं दूसरी ओर प्रेमा के परिवार वालों ने भी शिकायत दर्ज कराई.

इस पूरे मामले पर एक्ट्रेस ने दुख जताया और कहा कि मेरी बेटी की केयर टेकर को झूठे इल्जाम में फंसाया जा रहा है और फिर मुझ पर और मेरे पति पर हमला किया जा रहा है. इन लोगों ने मुझे बलात्कार की धमकी दी. मेरे पति पर चाकू से वार किया, मुझे न्याय चाहिए.  फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

काव्या गौड़ा कौन है?

काव्या गौड़ा एक जानी-मानी कन्नड़ एक्ट्रेस हैं, वो कन्नड़ सीरियल्स में काम करती है. एक्ट्रेस टीवी का जाना-माना चेहरा है. वो फेमस राधा रमण सीरियल में राधा मिस के रोल से हुई थी.  उन्होंने काफी ऐड्स भी किए हैं. उनकी शादी सोमशेखर से हुई और उनकी एक बेटी है. पति रियल स्टेट बिजनेस में काम करते है.

 

sanskritij jaipuria

Recent Posts

धर्म, राजनीति और पद…अपने बयानों के चलते ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े से किया गया बाहर; जानें क्या है पूरा विवाद?

Mamta Kulkarni Kinnar Akhara: किन्नर अखाड़े की प्रमुख महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने एक…

January 27, 2026

इश्क बना हैवानियत! सिर काट बैग में रखा और बोरे में भर दी लाश; फिर स्कूटी पर लादकर निकल पड़ा

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा ज़िले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है.…

January 27, 2026

बजट 2026 की उलटी गिनती शुरू, हलवा सेरेमनी क्या है? जानिए हर साल क्यों मनाया जाता

Budget 2026: केंद्रीय बजट 2026-27 की तैयारियां अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गई है.…

January 27, 2026

एलिवेटेड ट्रैक, तेज़ कनेक्शन…गोल्डन लाइन से साउथ दिल्ली को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी, यहां जानें रूट और स्टेशन को लेकर जानकारी

Delhi Transport News: तुगलकाबाद-कालिंदी कुंज का हिस्सा इसी विस्तार का हिस्सा है और इसे पूर्व-दक्षिण…

January 27, 2026