शादीशुदा Kumar Sanu संग लिव इन पर फिर बोलीं कुनिका, बिग बॉस 19 से बाहर आकर कह दी ऐसी बात

कुनिका शादीशुदा कुमार सानू के प्यार में थीं. दोनों लिव इन में रहते थे लेकिन एक दिन उन्हें पता चला कि कुमार उन्हें धोखा दे रहे हैं. बस यही वो मोमेंट था जिसके बाद दोनों के रास्ते जुदा हो गए थे.

Published by Kavita Rajput

एक्ट्रेस कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand)) ने बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है. कुनिका और सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) एक समय रिलेशनशिप में थे और एक्ट्रेस ने इसे लेकर ही खुलकर बात की है. कुनिका ने कहा कि, ‘मैने नीलम, गौरव और फरहाना से बात करते समय फ्लो में अपनी पर्सनल लाइफ का जिक्र किया था. मैं उन्हें ये समझना चाहती थी कि हमें अपनी सीमाओं का पता होना चाहिए, किसी से ज्यादा उम्मीद नहीं रखना चाहिए और हमेशा दूसरों को खुश करने में नहीं लगे रहना चाहिए’. इस दौरान कुनिका ने कुमार सानू से अपनी रिलेशनशिप का हवाला भी दिया. 

कुनिका बोलीं मुझे कोई रिग्रेट नहीं है 

Related Post

कुनिका ने कहा कि उन्हें कुमार सानू के साथ अपने रिलेशन को लेकर कोई रिग्रेट नहीं है. एक्ट्रेस कहती हैं कि उस समय कुमार सानू भी अपनी जगह पर सही थे और वे भी सही थीं. ऐसे में रिग्रेट जैसा कुछ नहीं है. कुनिका कहती हैं कि, ‘उस समय मैं भी अपनी लाइफ में स्ट्रगल कर रही थी चाहे वो चाइल्डहुड इशूज हों, पर्सनल इशूज हों या शादी का टूटना हो, यहां तक कि मुंबई शिफ्ट होना और सबकुछ नए सिरे से खड़ा करने का स्ट्रगल, ये सबकुछ मेरे भीतर चल रहा था और इन सबके बीच रिलेशनशिप में आना एक बड़ा चैलेंज था, ये सामने वाले के लिए भी उतना चैलेंजिंग रहा होगा..इसलिए मुझे रिग्रेट नहीं है’. 

कुमार सानू ने दिया था धोखा

कुमार और कुनिका का रिश्ता कैसे टूटा इसके बारे में भी एक्ट्रेस ने बताया था. कुनिका शादीशुदा कुमार सानू के प्यार में थीं. दोनों लिव इन में रहते थे लेकिन एक दिन उन्हें पता चला कि कुमार उन्हें धोखा दे रहे हैं. बस यही वो मोमेंट था जिसके बाद दोनों के रास्ते जुदा हो गए थे.

Kavita Rajput
Published by Kavita Rajput

Recent Posts

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025

Cloudflare फिर हुआ down..! एक साथ कई वेबसाइट हुई बंद, लोगों ने की शिकायत..

Cloudflare down: देश भर में एक बार फिर क्लाउडफ्लेयर डाउन हो गया है और लोगों…

December 5, 2025

बेटी के सम्मान की लड़ाई, पिता ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे भी हुआ झुकने पर मजबूर

Railway Concession Certificates: रेलवे ने दिव्यांग व्यक्तियों के रियायती प्रमाणपत्रों में “मानसिक रूप से विकृत”…

December 5, 2025