एक्ट्रेस कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand)) ने बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है. कुनिका और सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) एक समय रिलेशनशिप में थे और एक्ट्रेस ने इसे लेकर ही खुलकर बात की है. कुनिका ने कहा कि, ‘मैने नीलम, गौरव और फरहाना से बात करते समय फ्लो में अपनी पर्सनल लाइफ का जिक्र किया था. मैं उन्हें ये समझना चाहती थी कि हमें अपनी सीमाओं का पता होना चाहिए, किसी से ज्यादा उम्मीद नहीं रखना चाहिए और हमेशा दूसरों को खुश करने में नहीं लगे रहना चाहिए’. इस दौरान कुनिका ने कुमार सानू से अपनी रिलेशनशिप का हवाला भी दिया.
कुनिका बोलीं मुझे कोई रिग्रेट नहीं है
कुनिका ने कहा कि उन्हें कुमार सानू के साथ अपने रिलेशन को लेकर कोई रिग्रेट नहीं है. एक्ट्रेस कहती हैं कि उस समय कुमार सानू भी अपनी जगह पर सही थे और वे भी सही थीं. ऐसे में रिग्रेट जैसा कुछ नहीं है. कुनिका कहती हैं कि, ‘उस समय मैं भी अपनी लाइफ में स्ट्रगल कर रही थी चाहे वो चाइल्डहुड इशूज हों, पर्सनल इशूज हों या शादी का टूटना हो, यहां तक कि मुंबई शिफ्ट होना और सबकुछ नए सिरे से खड़ा करने का स्ट्रगल, ये सबकुछ मेरे भीतर चल रहा था और इन सबके बीच रिलेशनशिप में आना एक बड़ा चैलेंज था, ये सामने वाले के लिए भी उतना चैलेंजिंग रहा होगा..इसलिए मुझे रिग्रेट नहीं है’.
कुमार सानू ने दिया था धोखा
कुमार और कुनिका का रिश्ता कैसे टूटा इसके बारे में भी एक्ट्रेस ने बताया था. कुनिका शादीशुदा कुमार सानू के प्यार में थीं. दोनों लिव इन में रहते थे लेकिन एक दिन उन्हें पता चला कि कुमार उन्हें धोखा दे रहे हैं. बस यही वो मोमेंट था जिसके बाद दोनों के रास्ते जुदा हो गए थे.

