Bigg Boss 19 में होगी अभिषेक बजाज की EX Wife की धामकेदार एंट्री, Salman Khan की बात सुन पीला पड़ा एक्टर का चेहरा; अब होगा असली घमासान!

Bigg Boss 19: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' में अभिषेक बजाज खुब बवाल काट रहे हैं. इस बीच शो के होस्ट सलमान ने बातों-बातों में एक्टर की एक्स वाइफ का जिक्र किया. जिसे सुनते ही अभिषेक के चेहरे का रंग पीला पड़ गया.

Published by Preeti Rajput

Bigg Boss 19 Abhishek Bajaj: सलमान खान (Salman Khan) के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) ने छोटे पर्दे पर धमाल मचाने में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी है. ‘बिग बॉस 19’ के हाल ही के वीकेंड के वार (Weekend Ka Vaar) पर सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स को लताड़ लगाई. नेहल चुडासमा से लेकर मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) को भाईजान ने खूब फटकार लगाई. सलमान खान (Salman Khan) ने सभी की एक-एक कर पोल खोली. उन्होंने इस वीकेंड के वार में तान्या मित्तल (Tanya Mittal) का खुलकर साथ दिया. इसी दौरान सलमान खान ने बताया कि शो में एक और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है. भाईजान ने  ‘एक्स वाइफ’ के सिलसिले में एक हिंट दिया, जिससे अभिषेक बजाज का चेहरा पीला पड़ गया. वह काफी ज्यादा परेशान हो गए, जिसके बाद सलमान खान को उन्हें शांत कराना पड़ा. 

शो में एंट्री लेंगी अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ

सलमान खान (Salman Khan) ने अभिषेक बजाज के मन में डर बैठ गया कि कहीं  ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में उनकी एक्स पत्नी आकांक्षा जिंदल की एंट्री तो नहीं होने वाली है. इस पर सलमान खान ने उन्हें समझाते हुए कहा कि “इस शो के चलते सब पर फोकस होता है. हर कई सबकुछ देख रहा है. सोशल मीडिया पर आप सभी की लाइफ के बारे में चर्चा हो रही है.  फैंस, गर्लफ्रेंड्स, एक्स गर्लफ्रेंड्स, वाइफ, एक्स-वाइफ्स  हर किसी की चर्चा हो रही है. फिर चाहे वह मामला कुछ भी हो”. सलमान ने आगे कहा कि “जब लोग आपके एक स्तर पर आ जाते हो, तब लोग आपके अतीत और बुराई खोजने लगते हैं. ताकी उन्हें अटेंशन मिल सके, जब लोग आपके एक स्तर पर आ जाते हो.  

Bigg Boss 19: मालती चहर पर भड़के सलमान खान, इस बात से नाराज़ होकर लगाई क्लास

Related Post

शो में जल्द होगा बड़ा बवाल

‘बिग बॉस 19’  में सलमान खान की बातें सुनकर अभिषेक बजाज के टेंशन में आ गए. उनकी दोस्त अशनूर भी उन्हें शांत कराती हुई नजर आईं. EX Wife का ज़िक्र आते ही घरवालों में उत्सुकता की लहर दौड़ गई. गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी और अन्य लोग बाद में इस पर चर्चा करते देखे गए. मृदुल ने इशारा किया कि अभिषेक एक बार अपनी EX Wife का ज़िक्र करते हुए गलती से बात बदल गए थे और उन्होंने तुरंत बात बदल दी. इस स्थिति से अभिषेक टेंशन में आ गए, जिसके बाद अशनूर कौर ने उन्हें अकेले में दिलासा दिया. उन्होंने अभिषेक से कहा, “बिल्कुल भी तनाव मत लो. सब देख रहे हैं, तुम्हारा परिवार.” 

Satish Shah Love Story: कितनी बार मधु ने ठुकराया प्यार? कैसे हुई शादी? पढ़ें सतीश शाह की दिलचस्प लव स्टोरी

 

Preeti Rajput

Recent Posts

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025

Cloudflare फिर हुआ down..! एक साथ कई वेबसाइट हुई बंद, लोगों ने की शिकायत..

Cloudflare down: देश भर में एक बार फिर क्लाउडफ्लेयर डाउन हो गया है और लोगों…

December 5, 2025

बेटी के सम्मान की लड़ाई, पिता ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे भी हुआ झुकने पर मजबूर

Railway Concession Certificates: रेलवे ने दिव्यांग व्यक्तियों के रियायती प्रमाणपत्रों में “मानसिक रूप से विकृत”…

December 5, 2025