Anupama Today Episode: अनुपमा सीरियल एक लंबे समय से टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. इसी वजह से मेकर्स भी हर दिन शो में नया ट्विस्ट और बवाल दिखा रहे हैं. अब अनुपमा की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है जिसमें ब्लैकमेलर ईशानी को फोन करेगा और न्यूड फोटोज-वीडियो लीक करने की धमकी देगा. जहां एक तरफ ईशानी अपनी न्यूड फोटोज और ब्लैकमेलर की धमकी से परेशान होकर नींद की गोलियां खा लेगी. वहीं, दूसरी तरफ राजा और परी की शादी भी टूटने के कगार पर आ जाएगी.
शाह और कोठारी परिवार, दोनों ही मुसीबतों में फंसे होंगे. लेकिन, अनुपमा उनकी मदद के लिए नहीं होगी. अनुपमा अपनी पुरानी जिंदगी यानी मुंबई लौट जाएगी.
राही को आएगी मां की याद!
मुसीबतों के बीच राही को अपनी मां यानी अनुपमा की याद आएगी. राही सोचेगी कि वह अपनी मां से मिलने चली जाए. लेकिन, ख्याति का डर उसे सताएगा. वह ख्याति को मनाने जाएगी लेकिन, उसकी सास नहीं मानेगी. तब राही भाईदूज का बहाना करेगी और शाह हाउस पहुंच जाएगी.
कोठारी हाउस पर छाएंगे खतरे के बादल!
अनुपमा के जाने के बाद शाह और कोठारी फैमिली पर संकट के बादल पूरी तरह से छा जाएंगे. जहां एक तरफ वसुंधरा एक बार फिर गुस्से में अनुपमा की फैमिली पर बैन लगाने के बारे में सोच रही होगी. वहीं, दूसरी तरफ ईशानी की सुसाइड करने की बात फैल जाएगी. ईशानी की सुसाइड करने की कोशिश की वजह से पुलिस सबसे पहले कोठारी हाउस जाएगी. जैसे ही पुलिस कोठारी हाउस के दरवाजे पर पहुंचेगी तो पराग परेशान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: क्या Bigg Boss 19 के लिए सलमान खान को मिली 150-200 करोड़ की फीस, प्रोड्यूसर ने किया खुलासा
अनुपमा उठाएगी अब बड़ा कदम
ईशानी की सुसाइड और परी की शादी की खबर सुनने के बाद अनुपमा वापस लौट आएगी. अनुपमा सीधा अस्पताल पहुंचेगी और अपने परिवार को संभालेगी. वहीं, दूसरी तरफ तलाक की बात सुनकर परी डिप्रेशन में चली जाएगी. लेकिन, किंजल अपनी बेटी को संभालेगी. इतना ही नहीं, तोषू में भी बाप का प्यार जाग जाएगा और वह पाखी को धमकाएगा कि उसकी वजह से परी की जिंदगी बर्बाद हो गई है.
क्या अनुज कपाड़िया की होगी वापसी?
सोशल मीडिया पर अनुपमा सीरियल का एक नया प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मिस्ट्री मैन दिखाई दे रहा है. यह प्रोमो देख अनुपमा और अनुज के फैंस की उम्मीद जाग गई है कि अनुज कपाड़िया के किरदार की सीरियल में वापसी होने जा रही है. हालांकि, अभी तक इसपर मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: 9 साल बाद Bhabi Ji Ghar Par Hain में वापसी करेंगी शिल्पा शिंदे, अंगूरी भाभी के रोल से शुभांगी की होगी छुट्टी!

