Anupama Today Spoiler: अनुपमा सीरियल की कहानी में बैक-टू-बैक ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं. जहां एक तरफ मुंबई पहुंचकर अनुपमा अपनी सहेलियों से मिलती है. वहीं, दूसरी तरफ ईशानी और परी को सबक सिखाने का भी फैसला लेती है. चॉल पहुंचते ही अनुपमा के सामने परी और ईशानी फ्रेश होने की बात कहती हैं. अनुपमा जवाब में कहती है कि पहले उन्हें पानी लेकर आना होगा और तब ही वह फ्रेश होने जा सकती हैं. भारती और प्रीत उनकी मदद के लिए आगे बढ़ती हैं लेकिन, अनुपमा साफ इंकार कर देती है.
राही तोड़ेगी कोठारी परिवार के नियम!
अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि राही और प्रेम घर में एडमिशन फॉर्म को ढूंढते हैं. लेकिन, तब ही माही और वसुंधरा आ जाते हैं और राही को तरह-तरह की बातें सुनाते हैं. इसके बाद राही भी जवाब देने से पीछे नहीं हटती है. प्रेम भी अपनी पत्नी का सपोर्ट करता है और यह बताता है कि राही ने आगे पढ़ने का फैसला लिया है. राही के आगे पढ़ाई करने के फैसले से वसुंधरा और माही चिढ़ जाते हैं. लेकिन, पराग और ख्याति इसपर राही का सपोर्ट करते हैं.
ये भी पढ़ें: 10 साल बड़े एक्टर से शादी, नहीं बनना चाहतीं मां, कौन हैं गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला
परी और ईशानी को औकात दिखाएगी अनुपमा!
मुंबई में चॉल पहुंचने के बाद परी अपने कमरे और पर्सनल अलमारी की बात कहेगी, जिसे सुनकर भारती और प्रीत शॉक रह जाएंगी और तब उन्हें पता लगेगा कि परी और ईशानी साथ ही रहने वाले हैं. तब अनुपमा साफ करती है कि वह ही परी और ईशानी का पूरा खर्च उठाएगी. लेकिन, प्रीत और भारती को ऐसा लगेगा कि ईशानी-परी को लाने से पहले ही अनुपमा को यह बात बता देनी चाहिए थी.
अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनु एक फिल्म सेट पर जाएगी जहां डायरेक्टर उसका स्वागत करेगा, साथ ही पूछेगा कि उसका फिल्म सेट पर कैसा अनुभव रहा.

