रश्मिका संग सगाई के दो दिन बाद ही Vijay Devarakonda का हुआ एक्सीडेंट, बोलेरो से टकराई एक्टर की कार

Vijay Deverakonda Car Accident: साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के एक्सीडेंट की खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना तेलंगाना के जोगुलांबा गडवाल जिले में हुई है. हादसे के बाद अब एक्टर कैसे हैं आईए जानते हैं.

Published by Shraddha Pandey

Vijay Devarakonda Accident News: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के फैंस के लिए सोमवार की शाम चिंता भरी खबर लेकर आई. दरअसल, अभिनेता का कार एक्सीडेंट हो गया, हालांकि राहत की बात ये है कि विजय और उनका परिवार इस हादसे में पूरी तरह सुरक्षित हैं.  जानकारी के मुताबिक, यह घटना तेलंगाना के जोगुलांबा गडवाल जिले में हुई, जब विजय अपने परिवार के साथ पुट्टापर्थी से हैदराबाद लौट रहे थे. तभी अचानक एक बोलेरो कार ने तेज मोड़ लेते हुए विजय की कार को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कार को मामूली नुकसान हुआ, लेकिन किसी को भी चोट नहीं आई. इसके बाद विजय और उनके परिवार ने दूसरी गाड़ी से अपनी यात्रा जारी रखी.

विजय के ड्राइवर ने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस में दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एंगेजमेंट के बाद पहली पब्लिक विजिट

गौरतलब है कि हाल ही में 3 अक्टूबर को विजय देवरकोंडा और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने गुपचुप सगाई कर ली थी. यह प्राइवेट सेरेमनी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी. सगाई के बाद विजय पहली बार 6 अक्टूबर को अपने परिवार के साथ श्री सत्य साईं बाबा के प्रसांथि निल्यम आश्रम, पुट्टापर्थी पहुंचे, जहां उन्होंने अपने एंगेजमेंट रिंग को भी फ्लॉन्ट किया.

अब कैसा है हाल?

Related Post

फैंस के लिए यह राहत की बात है कि अभिनेता इस हादसे में सुरक्षित बच गए और किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई. हालांकि, अभी तक इस खबर पर परिवार या एक्टर की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया. लेकिन, सोशल मीडिया पर फैंस और उनके चाहने वाले लगातार उनकी सलामती और अपडेट को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं.

कैसे हुई विजय-रश्मिका की मुलाकात?

विजय देवरकोंडा और रश्मिका लंबे समय से एक-दूसरे के साथ लिंकअप की खबरों को लेकर चर्चा में रहे हैं. दोनों की नजदीकियां तब से सुर्खियों में आईं जब उन्होंने साथ में फिल्में ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ कीं. अक्सर एक ही जगह स्पॉट होने के चलते इनके रिश्ते की अफवाहें और भी तेज हो गईं. अब खबर है कि दोनों ने गुपचुप सगाई कर ली है, हालांकि अब तक किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कपल फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंध सकता है.

ये हैं रश्मिका और विजय की अपकमिंग फिल्मेंं

वहीं, वर्कफ्रंट पर विजय इन दिनों गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘किंगडम’ में नजर आए, जो नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में स्ट्रीम हो रही है. दूसरी ओर, रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म ‘थामा’ की रिलीज की तैयारी में हैं, जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी दिखाई देंगे. यह फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा रश्मिका, शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ ‘कॉकटेल 2’ में भी नजर आएंगी.

Shraddha Pandey

Recent Posts

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026