एक्ट्रेस सुमा जयराम (Suma Jayaram) मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन उनका फ़िल्मी करियर उस मुकाम तक नहीं पहुंचा जिसकी उम्मीद थी. ममूटी, मोहनलाल समेत कई बड़े सुपरस्टार्स और फिल्ममेकर्स के साथ काम करने के बावजूद सुमा अपने अच्छे रोल्स के लिए तरस गईं. सुमा ने हाल ही में इसकी वजह बताई है. उन्होंने कहा कि वो करियर में कहीं न कहीं इसलिए पिछड़ गईं क्योंकि उन्होंने कंप्रोमाइज नहीं किया.
कंप्रोमाइज नहीं किया तो नहीं मिला काम
सुमा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, 90 के दशक में फीमेल एक्टर्स अगर कंप्रोमाइज न करें तो उन्हें कई ऑपर्चुनिटी से हाथ धोना पड़ता था. कई बार कंप्रोमाइज न करने की वजह से या तो उनका रोल काट दिया गया या उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इतना ही नहीं, एक बार तो ऐसा हुआ कि जब वह शूटिंग के लिए पहुंचीं तो उनकी जगह किसी और एक्ट्रेस को कास्ट करके शूटिंग करवाई जा रही थी.
बड़े डायरेक्टर ने नशे में खटखटाया दरवाजा
सुमा ने अपने साथ हुई एक खौफनाक घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एक बहुत डायरेक्टर ने देर रात नशे में धुत होकर उनके कमरे का दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया था. सुमा ने कहा, जब मैं 16-17 साल की थी, मैंने एक बहुत बड़े डायरेक्टर की फिल्म में एक्ट किया. मेरी मां मेरे साथ थीं. एक हफ्ते का शूटिंग शेड्यूल था. मॉर्निंग में शूट निपटाने के बाद मैं शाम को अपने कमरे में गई. रात के दस बजे होंगे, वो फेमस डायरेक्टर मेरे रूम के बाहर खड़े होकर दरवाजा खटखटाने लगा, हमने बालकनी से देखा तो वो पूरी तरह से नशे में धुत था. ये देखकर मैं बेहद डर गई. वह काफी देर तक दरवाजा पीटता रहा और जब हमने दरवाजा नहीं खोला तो वो चला गया. अगले दिन शूट पर वह काफी गुस्से में दिखा और लोगों को गालियां देकर अपनी भड़ास निकालते हुए भी नजर आया.

