एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) पिछले कुछ दिनों से अपनी रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में हैं. ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि सामंथा और फिल्ममेकर राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) इन दिनों एक सीरियस रिलेशन में हैं लेकिन दोनों में से किसी ने भी इसे लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है इससे इस बात की और पुष्टि होती है. इस बीच सामंथा ने इंस्टाग्राम पर राज के साथ एक फोटो शेयर किया है जिसे देख फैन्स ये मान रहे हैं कि एक्ट्रेस ने कहीं ना कहीं अपने इस रिलेशन को लेकर एक हिंट दिया है.
राज को गले लगाती दिखीं सामंथा
इंस्टाग्राम पर सामंथा ने जो तस्वीर साझा की है उसमें वे राज निदिमोरु को बाहों में भरकर पोज़ देती दिख रहीं हैं. दरअसल, सामंथा ने हाल ही में अपना परफ्यूम ब्रांड Secret Alchemist लॉन्च किया है. इस इवेंट की तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. कुल आठ तस्वीरों के बुके में जिस तस्वीर ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वो थी सामंथा और राज की केमिस्ट्री दिखाती तस्वीर जिसमें एक्ट्रेस फिल्ममेकर के साथ पोज दे रहीं हैं. इस तस्वीर पर फैन्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं.
फैन्स बोले– हैप्पी फॉर यू सैम
तस्वीर सामने आने के बाद फैन्स ने इसपर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा – तो क्या हम इस रिलेशन को ऑफिशियल मानें ? वहीं एक अन्य फैन ने लिखा– हैप्पी फॉर यू सैम. एक और फैन ने लिखा-रिश्ता पक्का समझें?आपको बता दें कि राज का 2022 में तलाक हुआ है. वहीं, सामंथा भी एक्टर नागा चैतन्य से 2021 में तलाक ले चुकी हैं. इन दोनों की मुलाकात 2021 में आई चर्चित वेबसीरीज The Family Man-2 की शूटिंग के दौरान हुई थी जो साल 2021 में रिलीज हुई थी.

