Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: एक बार फिर सांस भी कभी बहू थी दुबारा से माहौल जमाने वाला है, जी हाँ टेलीविजन का सबसे मशहूर और सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फिर से लौट रहा है और इस बार भी स्मृति ईरानी ही तुलसी का किरदार अदा कर रही हैं। इस शो ने पहले भी घर-घर में खूब लोकप्रियता हासिल की थी और अब एक बार फिर फैंस और सांस-बहू काफी उत्साहित हैं। दिलचस्प बात ये है कि ये शो लगभग 11 साल बाद फिर से छोटे पर्दों पर दिखने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, स्मृति करण जौहर के शो में गई थीं, जहां उन्होंने शो को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।
PM मोदी का आया कॉल तो…
करण जौहर के शो ‘वी द वूमन’ में स्मृति ईरानी ने शो से जुड़ी कई ऐसी बातें बताईं जो काफी दिलचस्प थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘सीजन 2 की योजना 2014 में ही बन गई थी। लेकिन उसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें मानव संसाधन विकास मंत्री बना दिया, इसलिए उन्हें एक्टिंग छोड़कर राजनीति में पूरी तरह सक्रिय होना पड़ा। स्मृति ने कहा कि उस वक्त शो का सेट बनकर तैयार था लेकिन अचानक पीएम ऑफिस से फोन आया कि अब उन्हें मंत्री पद की शपथ लेनी है। इसी वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा।
सुरक्षा के किए खास इंतजाम
इतना ही नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें, शूटिंग में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, उन्हें Z+ लेवल की सुरक्षा दी गई है। इसके साथ ही सेट पर सुरक्षा नियम भी कड़े कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि पूरी कास्ट को मोबाइल फोन ले जाने पर सख्त पाबंदी है, ताकि शूटिंग से जुड़ी कोई जानकारी लीक न हो। और सारा काम आसानी से निपट जाए।

