Shefali Jariwala Net Worth: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। महज 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली शेफाली ने साल 2002 में सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस गाने ने उन्हें रातों-रात शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया था। भले ही उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी, लेकिन सालों बाद भी उनकी ब्रांड वैल्यू बरकरार रही।
करोड़ों की थी नेट वर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेफाली जरीवाला की कुल नेट वर्थ एक मिलियन डॉलर थी, जो भारतीय करेंसी में करीब 8.54 करोड़ रुपये के बराबर है। उन्होंने काफी समय से किसी बड़ी फिल्म में काम नहीं किया था, फिर भी उनकी लोकप्रियता में कमी नहीं आई। वह रियलिटी शो और लाइव परफॉरमेंस में नजर आती थीं, जहां से उनकी अच्छी खासी कमाई होती थी।
एक शो के लिए लाखों में फीस
शेफाली की परफॉरमेंस फीस भी उनके स्टारडम को दर्शाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह किसी भी शो के लिए 10 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक की फीस लेती थीं। यह फीस सिर्फ 35 से 40 मिनट की परफॉरमेंस के लिए थी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्टिंग से दूर रहने के बावजूद इंडस्ट्री में उनकी काफी डिमांड थी।
महज 7 हजार रुपये से की थी शुरुआत
कहते हैं मेहनत और हुनर का फल मिलता है और शेफाली इसका जीता जागता उदाहरण हैं। साल 2002 में उन्हें ‘कांटा लगा’ गाने के लिए सिर्फ 7 हजार रुपये फीस मिली थी। लेकिन यह गाना उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट बन गया। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो के ऑफर मिलने लगे। शेफाली ने बॉलीवुड के साथ-साथ कुछ साउथ फिल्मों में भी काम किया और ‘बिग बॉस 13’ जैसे पॉपुलर रियलिटी शो में भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई।

