Saira Bano belongs to tawaif family: काफी कम लोगों को पता की बॉलीवुड और तवायफों का बहुत पुराना नाता रहा है। बॉलीवुड में एक एक्ट्रेस ऐसी थी, जो तवायफों के परिवार से ताल्लुक रखती थी। यह खूबसूरत एक्ट्रेस और कोई बल्कि ट्रेजेडी किंग दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो है। इस एक्ट्रेस की परनानी, नानी और मां ने जिल्लत भरी जिंदगी जी है। लेकिन इसके बावजूद सायरा ने इस गंदगी से निकलकर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई।
पैसों के लिए कोठे पर बेचा था
सायरा बानों की परनानी जुम्मन बाई, नानी का नाम छमिया बाई और मां नसीम बानों बै। यह तीनों अपने समय में तवायफ थीं। सायरा बानों की परनानी को उनके ही पिता ने कुछ पैसों के लिए कोठे पर बेच दिया था। क्योंकि उनके पति लड़कियों से नफरत करते थे। उन्होंने कई बार भागने की कोशिश की, लेकिन कोठे के मालिक ने उन्हें दिल्ली भेज दिया। इसके बाद 18 साल की उम्र में बेटी को जन्म दिया। यह सायरा बानों की नानी थी। उन्हें भी 13 साल की उम्र में कोठे पर बैठा दिया था। उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया, जो थीं सायरा बानों की मां।
नसीम ने की एक्टिंग की शुरूआत
शमशाद जिल्लत भरी जिंदगी से निकले के बाद मुंबई आ गई। शमशाद की बेटी नसीम बानों यानी सायरा हमेशआ से एक्ट्रेस बनना चाहती थी।एक दिन मशहूर डायरेक्टर सोहराब मोदी की नजर नसीम पर पड़ी। उन्होंने नसीम को फिल्म पुकार में नूरजहां का किरदार दिया। जिसके बाद नसीम ने कई फिल्मों में काम किया। नसीम ने अपने बच्चों का नाम सायरा उनके भाई सुल्तान अहमद रखी। दोनों की अच्छे से परवरिश की गई और कोठे की जिंदगी से भी दूर रखा गया।
1961 में सायरा बानों ने बॉलीवुड में रखा था कदम
सायरा बानो का जन्म 23 अगस्त 1944 को मसूरी में हुआ था। भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान उनके पिता उन्हें और उनकी मां पाकिस्तान ले गए। शमशाद बेगम नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी नसीम या पोती सायरा फिल्मों में कान करें। लेकिन नसीम की तरह सायरा भी जिद्दी थीं और एक्ट्रेस बनने का सपना देखती थीं। जो उन्होंने जल्द ही साकार कर लिया। उन्होंने फिल्म जंगली (1961) से बॉलीवुड में कदम रखा।

