Categories: मनोरंजन

Rekha पर लगे गंदे और घिनौने आरोप, महिला सेक्रेटरी से जुड़ा था नाम, जेठानी ने कहा- पति-पत्नी जैसा रिश्ता

Who Is Rekha Secretary Farzana? फरजाना, रेखा की हेयर ड्रेसर हुआ करती थीं, लेकिन साल 1986 में रेखा ने उन्हें अपना पर्सनल सेक्रेटरी बना लिया, जो आज तक उनके साथ हैं। वहीं 1990 में रेखा ने दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल शादी रचाई थी, लेकिन शादी को साल भर होने से पहले ही मुकेश अग्रवाल ने सुसाइड कर लिया था, जिसका इल्जाम रेखा और फरजाना पर लगया गया था, हालांकि कुछ वक्त बाद सब कुछ नॉर्मल भी भी गया था।

Published by chhaya sharma

Who Is Rekha Secretary Farzana?: अपने जमाने में बॉलीवुड पर राज करने वाली रेखा (Rekha) ने अपनी शानदार अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया था। इसके अलावा लोग एक्ट्रेस के बोल्ड और सेक्सी लुक के भी कायल थें, जिसकी वजह से वह हमेशा ही खबरों में बनी रहती थी। रेखा अपनी प्रोफेशलन लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं हैं और एक्ट्रेस की कई कॉन्ट्रोवर्सी हैं, जो आज भी पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में मशहूर हैं। जैसे एक बार रेखा की भाभी और जेठानी ने उनपर आरोप लगाया था कि रेखा का उनकी लेडी मैनेजर और सेक्रेटरी फरजाना (Farzana) के साथ अफेयर है।

कौन है रेखा की सेक्रेटरी फरजाना (Who Is Rekha Secretary Farzana?)

दरअसल, शुरुआती करियर में फरजाना, रेखा की हेयर ड्रेसर हुआ करती थीं, लेकिन साल 1986 में रेखा ने उन्हें अपना पर्सनल सेक्रेटरी बना लिया, जो आज तक उनके साथ हैं। वहीं 1990 में रेखा ने दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल शादी रचाई थी, लेकिन शादी को साल भर होने से पहले ही मुकेश अग्रवाल ने सुसाइड कर लिया था, जिसका इल्जाम रेखा और फरजाना पर लगया गया था, हालांकि कुछ वक्त बाद सब कुछ नॉर्मल भी भी गया था।

 मुकेश अग्रवाल की भाभी ने लगाए थे रेखा पर कई घीनौने आरोप (Mukesh Agarwal Bhabhi Had Disgusting Allegations Against On Rekha

लेकिन बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल की मौत के बाद रेखा की जेठानी और मुकेश अग्रवाल की भाभी ने फरजाना और रेखा के रिश्ते को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे, जिसे सुन पूरी इंडस्ट्री चौक गई थी। मुकेश अग्रवाल की मौत के बाद रेखा की जेठानी ने कहा था कि- ‘रेखा और फरजाना के बीच कुछ अलग है. दोस्त होना या बहन होना बहुत अलग होता है, लेकिन रेखा और फरजाना का व्यवहार ऐसा नही है। इतना ही नहीं रेखा की जेठानी ये भी कहा था कि – ‘रेखा  और उनकी सेक्रेटरी फरजाना के बीच ऐसा रिश्ता है, जैसा किसी पति पत्नी का होता है, मैंने ये सब अपनी आंखो से देखा है। इसके अलावा आरोप लगाते हुए मुकेश अग्रवाल की भाभी और रेखा की जेठानी ने कहा था- अगर रेखा मुकेश से नहीं मिली होती तो मुकेश आज जिंदा होते।

फरजाना और रेखा के रिश्ते पर उठे सवाल (Questions Raised On The Relationship Between Farzana And Rekha)

इसके अलावा मुकेश अग्रवाल की भाभी ने ये भी बताया था कि- जब रेखा परिवार के साथ दिल्ली आती थीं, तो हम सभी बहुत अच्छा समय बिताते थे, लेकिन जब रेखा के साथ उनकी सेक्रेटरी फरजाना होती थी, तो रेखा का रवैया पूरी तरह से बदला जाता था। इसके अलावा मुकेश अग्रवाल के एक करीबी अनिल ने कहा कि- जब भी मुकेश, फरजाना के बारे में बात करते थे, तो रेखा गुस्से में लाल हो जाती थी और बिना बात किए ही वहा से चली जाती थी।  मुकेश अग्रवाल की भाभी और रेखा की जेठानी के ऐसे बयानो को सुन हर जगर रेखा के उनकी सेक्रेटरी फरजाना (Farzana) के साथ उनके संबंधों पर सवाल उठने लगे थे। रेखा की जेठानी के बयानों ने हर किसी को शक में डाल दिया था

फरजाना की मर्जी के बिना नहीं मिल सकता रेखा से कोई 

बता दें कि  फरजाना रेखा के साथ तीन दशकों से काम कर रही हैं और एक्ट्रेस के साथ साय की तरह रहती हैं। रेखा जिस भी इवेंट या पार्टी में जाती है,  यहां तक की संसद परिसर में भी फरजाना उनके साथ ही दिखाई देती है। इसके अलावा यह तक भी कहा जाता है कि जब तक फरजाना ना चाहे, कोई रेखा से मिल भी नहीं सकता। फरजाना और रेखा के बारे में तमाम न्यूज़, आर्टिकल और मैग्जीन में छप चुका है लेकिन असलियत किसी के सामने नहीं आ पाई है।

chhaya sharma

Recent Posts

Varanasi Release Date: क्या भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की ‘बाहुबली’ साबित होगी ‘वाराणसी’, मेकर्स ने किया रिलीज डेट का एलान

SS Rajamouli Film: रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म करीब 1300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट…

January 30, 2026

FASTag New Rules: 1 फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम, वाहन चालकों को मिलेगा फायदा; यहां जानें सारी जानकारी

Fastag New Rules: NHAI ने कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए जारी…

January 30, 2026