साउथ के हीरो महेश बाबू जो काफी फिल्मो में काम कर चुके है साउथ फिल्मो में और अभी भी वह एक मूवी के शूट में बिजी है, जिसका नाम है “SSMB29” और इस फिल्म में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएगी। लेकिन इस फिल्म के साथ महेश बाबू फिर से एक बार विवादों में फसते नजर आ रहे है तो चलिए जानते है पूरी खबर के बारे में।
महेश बाबू फसे कानूनी मामले में
महेश बाबू अपने फिल्म बनाने के बीच में कानूनी मामले में फसते हुए नजर आ रहे है। जिसमे महेश बाबू को नोटिस सेंड किया गया है जिसकी वजह से वो अपनी शूटिंग को भी जल्दी जल्दी निपटने की कोशिश कर रहे है ।
आखिर किसने लगाया धोखाधड़ी का आरोप
महेश बाबू पर आरोप लागया जा रहा है की उन्होंने एक रियल स्टेट कंपनी का प्रचार किया था जिसके बाद वह के लोगो ने आरोप लगाया है की महेश बाबू में उनके साथ धोखाधड़ी की है , इसी बात को लेकर तेलंगाना के रंगा रेड्डी उपभोक्ता ने महेश बाबू पर एक नोटिस जारी करवाया है , ये शिकायत दर्ज करने वाली एक महिला डॉक्टर है जिसने ये आरोप लगाया है की उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।
प्रचार को लेकर पुरा मामला
डॉक्टर महिला का कहना है की उसने महेश बाबू का प्रचार देख कर प्लाट खरीदा था और उन्हें विश्वास था की अगर इसका प्रचार महेश बाबू कर रहे है, तो उनके साथ कोई धोखाधड़ी नहीं होगी लेकिन 34.80 लाख रुपये लेने के बाद भी उन्हें जमीन नहीं दी गई और इसलिए डॉक्टर महिला ने महेश बाबू पर आरोप लगाया है और साथ ही नोटिस भी भेज दिया इसकी वजहे से महेश बाबू अपनी फिल्म को जल्द से जल्द निपटने की कोशिश कर रहे है।
Bigg Boss 19 से होगा भाईजान का EXIT! ये दिग्गज होगा अगला होस्ट, क्या है इस ट्विस्ट का गहरा रहस्य?
महेश बाबू का 5.9 करोड़ का प्रोजेक्ट
बताया जा रहा है की महेश बाबू इस प्रोजेक्ट के ब्रांड एम्बेसडर थे और उन्होंने इस प्रोजेक्ट को करने के 5.9 करोड़ रुपये मिले थे , लेकिन साथ में रियल स्टेट को प्रचार करने के चक्कर में भी उन्हें भी नोटिस मिला है। हालांकि वो अपनी फिल्म पर काम करने मई अभी भी बिजी है जो एसएस राजमौली 1000 करोड़ में बनने वाली है , और इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आएगी उन्होंने इससे पहले 2023 में लास्ट मूवी बनाई थी।

