Categories: मनोरंजन

मुश्किलों में घिरे Prakash Raj, ED के सामने हुए पेश, सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है ये बड़ा मामला

साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के पॉपुलर एक्टर प्रकाश राज पर खतरे की घंटी बज उठी है, आज बुधवार के दिन प्रकाश राज (Prakash Raj) को सट्टेबाजी ऐप के मामले के चलते ईडी के सामने पेश होना पड़ा। हाल ही में ईडी ने सट्टेबाजी एप्स का प्रमोशन कर रहे सभी एक्टर्स को सामने पेश होने का नोटिस जारी किया,

Published by chhaya sharma

साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के पॉपुलर एक्टर प्रकाश राज पर खतरे की घंटी बज उठी है, आज बुधवार के दिन प्रकाश राज (Prakash Raj) को सट्टेबाजी ऐप के मामले के चलते ईडी के सामने पेश होना पड़ा। हाल ही में ईडी ने सट्टेबाजी एप्स का प्रमोशन कर रहे सभी एक्टर्स को सामने पेश होने का नोटिस जारी किया, जिसनें प्रकाश राज का नाम भी शामिल है।

सट्टेबाजी एप्स “जंगल रमी” से जुड़ा है मामला

दरअसल, प्रकाश राज का यह मामला सट्टेबाजी एप्स “जंगल रमी” से जुड़ा हैं। “जंगल रमी”  में काम कर चुके एक्टर ने साइबराबाद पुलिस में सट्टेबाजी को बढ़ावा देने के खिलाफ मामला दर्ज कराया है कहा है कि फिल्मी हस्तियों द्वारा किए गए सट्टेबाजी ऐप के प्रमोशन से कई लोग अट्रैक्ट हुए है और उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा और क्रजे के कारण कई लोगों को अपनी जान तक देनी पड़ी है।  अब ED ने FIR के आधार पर इस मामले की जांच शुरू की है और सट्टेबाजी एप्स का प्रमोशन कर रहे सभी एक्टर्स को सामने पेश होने का नोटिस जारी किया

36 एक्टर्स को भेजा नोटिस

करवाही के दौरान ED ने अब तक 36 एक्टर्स को सामने पेश होने का नोटिस भेज चुकी है, जिसमें से राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) को 23 जुलाई को पेश होने के लिए बुलाया गया था. हालांकि एक्टर ने बाद में पेश होने की परमिशन मांगी है ईडी ने लक्ष्मी मंचू (Lakshmi Manchu) को भी 13 अगस्त को इस सट्टेबाजी केस की जांच के लिए पेश होने कहा है। 

Related Post

लगा है सट्टेबाजी एप्स प्रमोट करने का आरोप

बता दें कि राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) लक्ष्मी मंचू (Lakshmi Manchu)  और प्रकाश राज (Prakash Raj) के अलावा विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ कई और एक्टर्स पर भी को सट्टेबाजी एप्स प्रमोट करने का आरोप लगा है। हालांकि  सभी एक्टर्स ने साफ बोला है कि वे किसी भी इललीगल ऐप का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं  राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati और  विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) का कहना है कि वो केवल कानूनी रूप से स्किल बेस्ड गेम्स का ही समर्थन कर रहे हैं। इसके अलावा प्रकाश राज का कहना है कि- उन्होंने 2017 में ही इस ऐप के प्रमोशन का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किराया था, क्योंकि उन्हें एहसास हुआ कि ऐसा करना सही नहीं है।

chhaya sharma

Recent Posts

शिंकुला दर्रा बना विंटर टूरिज्म का नया हॉटस्पॉट, दिसंबर में उमड़े सैलानी; बर्फबारी के बीच जमकर उठा रहे आनंद

Kullu News: मनाली से लगभग 140 किलोमीटर और केलांग से 65 किलोमीटर दूर जांस्कर-लाहौल को…

December 14, 2025

कौन हैं नितिन नवीन? जिन्हें भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने सबको चौंकाया

BJP New Chief Nitin Nabin: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का…

December 14, 2025