801
Payal Ghosh on Anurag Kashyap casting couch : एक जमाने में बॉलीवुड के जानेमाने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर एक खूबसूरत एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच के आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस पायल घोष ने कोरोना के दौरान अनुराग कश्यप पर कई संगीन आरोप लगाए थे। वहीं अब सालों बाद एक बार फिर अनुराग कश्यप को लेकर पायल घोष ने बड़ा खुलासा कर दिया है।
पायल घोष ने किया खुलासा
बॉलीवुड लाइफ से बातचीत के दौरान पायल घोष ने बताया कि-मेरे साथ उस समय काफी कुछ हुआ था। मैंने बहुत सारी फिल्में भी छोड़ी हैं। क्योंकि मुझे बोला गया था कि फिल्म खत्म होने तक तुम्हें मेरे साथ रहना होगा। मैं उस समय इंडस्ट्री में नई आई थी। मेरी अक्सर डायरेक्टर्स से मुलाकात होती रहती थी। तभी मेरी मुलाकात अनुराग कश्यप से हुई। मुझे उम्मीद नहीं थी कि वह मुलाकात मेरे लिए इतनी डरावनी हो सकती है।
आज भी डर से कांपती हैं पायल घोष
उन्होंने आगे कहा कि- मैंने एक फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। मुझे अनुराग कश्यप ने 3 बजे फोन करके मुझे मिलने के लिए बुलाया। मुझे लगा शायद कोई जरूरी काम होगा। मैं अपने साथ ड्राइवर को लेकर पहुंची थी। मैं बहुत खुश थीं, लेकिन मैंने वहां कुछ और ही देखा। आज भी वो घटना को याद करके मुझे रोना आता है। मैं इसके बारें मैं अब बात नहीं करना चाहती हूं।
पायल घोष ने खुलासा करते हुए कहा कि- बाद मैं मुझे कई ऐसे काम मिले, जहां मुझे किसी ने कुछ नहीं कहा। मैं आज भी वो सब बातें भुला नहीं पाई। फिर एक ऐसा समय भी आया जब मुझे डिप्रेशन और इंजाइटी होने लगी। मैंने उस समय सोशल मीडिया पर इस बारे में खुलकर बात की थी।.मैं घर से लड़कर इंडस्ट्री में आई थी मेरा परिवार बहुत कंजर्वेटिव था।