Param Sundari Box Office Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर (Sidharth Malhotra & Janhvi Kapoor) की रोमांटिक ड्रामा फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) आखिरकार, 29 अगस्त को सिनेमाघरों में आ गई है। फिल्म में दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है। यह फिल्म उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृतियों को एक साथ लाने का वादा करती है। इस फिल्म को ठिक-ठाक प्रतिक्रिया मिल रही है। सिद्धार्थ और जान्हवी की इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला। इसी बीच फिल्म की ओपनिंड डे की कमाई भी सामने आ चुकी है।
पहले दिन फिल्म ने की कितनी कमाई?
हिंदी सिनेमा में रोमांस की वापसी के साथ, इस फिल्म ने एक अच्छी रोमांटिक-कॉमेडी कहानी की तलाश कर रहे दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर स्टारर परम सुंदरी ने पहले शुक्रवार को लगभग 7.25 करोड़ रुपये की शुरुआती कमाई की। बाकी फिल्मों की मौजूदगी के बीच परम सुंदरी ने ठीक-ठाक कमाई कर दिखाई है। फिल्म ने पहले दिन की कमाई से ही 8 फिल्मों की कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया।
फिल्म की जबरदस्त कास्ट
मैडॉक फिल्म्स की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म धड़क 2 ने 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं भूल चूक माफ ने पहले दिन 7.20 करोड़ रुपये कमाए थे और अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत सैयारा ने 21 करोड़ रुपये की शानदार शुरुआत ने तो सारे रिकोर्ड ही तोड़ दिए थे। इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। फिल्म में रेन्जी पणिक्कर, सिद्धार्थ शंकर, मनजोत सिंह, संजय कपूर और इनायत वर्मा ने भी अहम भूमिका निभाई है।
Bigg Boss 19: सीक्रेट रूम से बाहर आते ही घरवालों से भिड़ीं Farhana, इन कंटेस्टेंट्स को किया टारगेट
कितने बजट में बनी ये फिल्म?
रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ और जान्हवी की परम सुंदरी का कुल बजट 40 से 50 करोड़ है। फिल्म इसी रफ्तार से कमाती रही तो यह बाकी फिल्मों को पीछे छोड़ सकती है। मेकर्स को फिलहाल वीकेंड का इंतजार है।
कम बजट और करोड़ों के कलेक्शन के साथ इस एनिमेटेड फिल्म ने रचा इतिहास

