Delhi Crime 3: ‘बड़ी दीदी’ की हिलेगी कुर्सी, ह्यूमन ट्रैफिकिंग का पर्दाफाश…दिल्ली क्राइम 3 का ट्रेलर है जोरदार

Delhi Crime Season 3: शेफाली शाह के मच अवेटेड शो दिल्ली क्राइम के सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. लेकिन, इस बार शेफाली शाह से ज्यादा हुमा कुरैशी ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से रौंगटे खड़े कर दिए हैं.

Published by Prachi Tandon

Delhi Crime Season 3 Trailer: शेफाली शाह की पॉपुलर वेब सीरीज दिल्ली क्राइम का सीजन 3 जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने जा रहा है. पिछले दो सीजन की सक्सेस के बाद थ्रिलर वेब सीरीज की तीसरी किस्त का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए मेकर्स ने दिल्ली क्राइम सीजन 3 का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया है. शेफाली शाह (Shefali Shah), रसिका दुग्गल, हुमा कुरैशी और राजेश तैलंग की सीरीज का ढाई मिनट का इतना जोरदार है कि आप पलक न झपकाने के लिए मजबूर हो जाएंगे. 

दिल्ली क्राइम सीजन 3 के ट्रेलर में शेफाली शाह ने तो इंप्रेस किया ही है. लेकिन, सबसे ज्यादा हुमा कुरैशी का किरदार दिल और दिमाग को हिलाने वाला है. जी हां, सीरीज में हुमा कुरैशी ने बड़ी दीदी का किरदार निभाया है, जो छोटी बच्चियों को भी नहीं बख्शती है.

दिल्ली क्राइम 3 में हुमा कुरैशी का किरदार है सबसे खूंखार!

दिल्ली क्राइम सीजन 3 में इस बार शेफाली शाह डीसीपी बनकर बड़ी दीदी यानी हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) से टकराने वाली हैं. ट्रेलर की शुरुआत में देखने को मिलता है कि डीसीपी वर्तिका औऱ उनकी टीम एक ह्यूमन ट्रैफिकिंग नेटवर्क को ट्रैक कर रही है और उसके गुनहगार को पकड़कर सजा दिलवाना चाहती है. वहीं, हुमा कुरैशी जो बड़ी दीदी का किरदार निभा रही हैं वह ही इस ह्यूमन ट्रैफिकिंग नेक्सस की मास्टमाइंड होती हैं. 

दिल्ली क्राइम सीजन 3 के ट्रेलर में देखने को मिलता है कि डीसीपी को एक शिपमेंट मिलता है, जिसमें 30 लड़कियां कैद होती हैं. इन सभी लड़कियों को दिल्ली से बाहर ले जाया जा रहा था और यह सभी नाबालिग बच्चियां होती हैं. इसके बाद मैडम सर यानी डीसीपी वर्तिका मामले की जांच में जुट जाती हैं. 

Related Post

ये भी पढ़ें: Masti 4 Trailer: गंदी-गंदी बातों से भरा है मस्ती 4 का ट्रेलर, रितेश-विवेक और आफताब फैलाते नजर आएंगे Vulgarity

शेफाली शाह (Shefali Shah Delhi Crime 3) स्टारर वेब सीरीज का ट्रेलर सामने आते ही फैंस ने तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने लिखा- वाह! इसका बेसब्री से इंतजार है और लगता है बिंज वाच करने वाली यह जबरदस्त सीरीज होगी. तो दूसरे ने लिखा- पहले दो सीजन बहुत पसंद आए और तीसरे का ट्रेलर जबरदस्त लग रहा है. उम्मीद है कि नेटफ्लिक्स निराश नहीं करेगा.

कब रिलीज होगा दिल्ली क्राइम सीजन 3?

क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज Delhi Crime का सीजन 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 13 नवंबर 2025 को रिलीज होने जा रहा है. इस बार सीरीज में शेफाली शाह, हुमा कुरैशी के साथ रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग, जया भट्टाचार्य, अनुराग अरोड़ा, सयानी गुप्ता, मीता वशिष्ठ, केली दोरजी और अंशुमान पुष्कर भी दिखाई देंगे.  

ये भी पढ़ें: King की स्टोरी ‘लीक’! Shah Rukh Khan की इस एक्टर संग होगी जंग, Abhishek Bachchan बने विलेन

Prachi Tandon

Recent Posts

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026

Realme C71 vs Realme C61: कौन-सा स्मार्टफोन है ज्यादा बेहतर? फीचर्स, बैटरी और परफॉर्मेंस की पूरी तुलना

Realme C71 vs Realme C61: कम बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में Realme ने दो फोन लॉन्च…

January 19, 2026