Bigg Boss 19: भाभी गौहर से रियलिटी चेक मिलते ही घर से बाहर हुए आवेज दरबार, अब बजेगी शादी की शहनाई?

Awez Darbar Gets Evicted: बिग बॉस 19 से आवेज दरबार का सफर खत्म हो गया. सोशल मीडिया स्टार ने शो में नगमा मिराजकर को प्रपोज किया था. अब दोनों की शादी को लेकर फैंस का इंतजार और बढ़ गया है.

Published by Shraddha Pandey

Awez Darbar Nagma Mirajkar wedding: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आवेज दरबार (Awez Darbar) का सफर रविवार को खत्म हो गया. करीब 4.5 करोड़ फॉलोअर्स वाले इस डिजिटल स्टार और म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे आवेज ने शो में अपनी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर (Nagma Mirajkar) के साथ एंट्री की थी. शो के दौरान ही आवेज ने नगमा को रोमांटिक अंदाज में प्रपोज भी किया था. लेकिन, दर्शकों से कनेक्ट न कर पाने की वजह से उन्हें एविक्शन झेलना पड़ा.

पिछले चार हफ्तों से आवेज का गेम कुछ खास नहीं चला. सलमान खान भी हर वीकेंड उन पर जोर देते रहे कि अपना गेम बेहतर करो. घर के अंदर उन्होंने अभिषेक बजाज (Abhishek bajaj), अशनूर कौर (Ashnoor kaur), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), प्रणीत मोरे (Pranit More) और मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) के साथ दोस्ती बनाई, लेकिन उनकी ट्यूनिंग बसीर अली (Baseer Ali) और अमाल मलिक (Amaal Mallik) से बिल्कुल नहीं बैठी. यहां तक कि बसीर और अमाल ने उन पर कैरेक्टर असैसिनेशन तक कर दिया और आरोप लगाया कि नगमा के साथ रिलेशन में रहते हुए भी वो दूसरी लड़कियों को मैसेज करते थे. हालांकि, ये इल्ज़ाम शो में खारिज हो गया, लेकिन इसका असर आवेज की इमोशन्स पर साफ दिखा.

गौहर खान ने आवेज को किया था अलर्ट

A post shared by Awez Darbar (@awez_darbar)

एविक्शन से ठीक एक दिन पहले उनकी भाभी और एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) शो में आईं. गौहर ने उन्हें समझाया कि अगर ट्रॉफी जीतनी है तो और ज़्यादा एक्टिव होना होगा, आवाज उठानी होगी. गौहर ने साफ कहा- “आवेज, तुम्हें क्या हो गया है? अगर तुम अपनी लड़ाई खुद नहीं लड़ोगे तो कौन लड़ेगा? जहां बोलना चाहिए वहां चुप रहना तुम्हारे लिए सही नहीं है. अगर तुम खो गए तो तुम्हारे पास कोई मौका नहीं बचेगा.”

कब पक्की होगी आवेज-नगमा की शादी?

A post shared by Awez Darbar (@awez_darbar)

अब जबकि आवेज और नगमा दोनों ही शो से बाहर हो चुके हैं, फैंस की नजरें उनकी शादी पर टिकी हैं. दोनों ने पहले दिसंबर में शादी करने की प्लानिंग की थी, लेकिन बिग बॉस की वजह से डेट आगे बढ़ा दी. ऐसे में सवाल यही है, क्या अब शो से बाहर आने के बाद आवेज-नगमा शादी के बंधन में बंधेंगे और फैंस को खुशखबरी देंगे?

Shraddha Pandey
Published by Shraddha Pandey

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026