Sayani Gupta intimate scene: बॉलीवुड फिल्मों और वेबसीरीज में अब किसिंग और इंटीमेट सीन्स आम बात हो चुके हैं. इन सीन्स की शूटिंग के दौरान एक्टर और एक्ट्रेसेस के बहकने की खबरें भी सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक किस्सा एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने शेयर किया था. इनसाइड एज, फोर मोर शॉर्ट्स जैसे पॉपुलर शोज ,शाहरुख़ खान की फैन और जॉली एलएलबी 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं सयानी ने एक इंटरव्यू में इंटीमेट सीन करने का अनुभव शेयर किया था.
कट बोलने के बाद भी किस करता रहा एक्टर
सयानी ने कहा था, मैं इंटीमेसी पर चाहूं तो एक किताब लिख सकती हूं. मैं बहुत ग्रेटफुल हूं कि अब इंडिया में इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर जैसे प्रोफेशन आ गए हैं. मैंने एक इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर के साथ 2013 में ‘मार्गरिटा विथ ए स्ट्रॉ’ में काम किया था. इंटीमेट सीन्स करना आसान है क्योंकि वो टेक्निकल होते हैं लेकिन कई बार लोग इसका फायदा उठाने की कोशिश करने लगते हैं. मेरे साथ एक घटना घटी थी जब एक एक्टर डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी मुझे किस करता रहा था तब मुझे ऐसी फीलिंग आई कि ये क्या हो रहा है. कई बार लोग इन सीन्स की शूटिंग में अश्लील व्यवहार करने से भी बाज़ नहीं आते हैं.
सेट पर सेफ्टी को लेकर भी की बात
सयानी ने एक किस्सा शेयर करते हुए सेट पर सेफ्टी को लेकर भी बात की. एक बार मुझे बहुत ही छोटे कपड़े पहनकर बीच पर लेटना था. उस वक्त तकरीबन 70 मर्द होंगे. मैं उस समय बहुत नर्वस थी क्योंकि 70 मर्द मेरे आसपास थे. कोई भी ऐसा शख्स नहीं था जो कि मुझे सपोर्ट करने के लिए मेरे पास खड़ा हो. मैं चाहती थी कि कोई शॉल लेकर मेरे पास खड़ा रहे ताकि शॉट करने के बाद मैं खुद को कवर कर लूं. कई बार सेट पर सबकी सेफ्टी या किसी एक्टर की सेफ्टी सबसे आखिरी बात होती है. बता दें कि पिछले सा सयानी फिल्म ‘ख्वाबों का झमेला’ और अनन्या पांडे की ‘कॉल मी बे’ में नज़र आ चुकी हैं.

