Mrunal Thakur Body Shaming: साउथ इंडस्ट्री की ऐसी कई अदाकाराएं हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में भी अपना सिक्का आजमाया है। इनमें से एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो टीवी की दुनिया में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं। हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार मृणाल ठाकुर की। आज मृणाल अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर हम आपको एक्ट्रेस की जिंदगी के कुछ खास पहलुओं से रूबरू करवाएंगे जिनसे आप शायद अबतक अंजान हों।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी काबिलियत के दम पर एक अलग पहचान बनाने वाली मृणाल ठाकुर के लिए भी ये सफर इतना आसान नहीं था। करियर के शुरुआती दिनों में एक्ट्रेस ने काफी रिजेक्शन्स झेले। उन्होंने कई बार अपने इंटरव्यूज में बताया है कि उनका एक्टिंग का सफर बेहद मुश्किल रहा है।
क्राइम रिपोर्टर बनने का सपना
क्या आपको पता है कि मृणाल ठाकुर एक्टर बनना ही नहीं चाहती थीं. जी हां, दरअसल, एक्ट्रेस एक क्राइम रिपोर्टर बनना चाहती थीं. लेकिन, उनके पिता का सपना था कि वो डेंटिस्ट बनें। मृणाल को अपने एक फैमिली फ्रेंड से क्राइम रिपोर्टर बनने की प्रेरणा मिली। उनकी फ्रेंड एक न्यूज एंकर थीं। एक्ट्रेस को पढ़ाई के बीच फिल्मों के ऑफर आने लगे थे। पहले उनके पेरेंट्स रेडी नहीं थे। फिर बाद में मृणाल ने उन्हें मनाया और टीवी में रोल करने शुरू कर दिए। एक्ट्रेस ने एक्टिंग की शुरुआत छोटे पर्दे से की।
वो एक्ट्रेस जिसने रिजेक्शन के बाद भी नहीं मानी हार, रणबीर संग दी सुपरहिट, विराट कोहली के साले से लड़ाया इश्क और अब…
सुसाइड का डरावना ख्याल
शुरुआती दौर में उनके लुक को देखकर लोग उन्हें कहते थे कि वो कभी हीरोइन नहीं बन सकतीं। ऐसे कमेंट्स उन्हें काफी डीमोटिवेट करते थे। कई बार तो वो टूटकर रोती भी थीं। यही नहीं उन्होंने ट्रेन से नीचे कूदकर सुसाइड तक करने की सोच ली थी। उन दिनों में जिसने सहारा दिया वो थे उनके घरवाले। फैमिली ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया और उनमें दोबारा हिम्मत आई। अपनी मेहनत के दम पर वो आज इस मकाम पर पहुंच गई हैं। वो तमाम बड़े सुपरस्टार संग फिल्में कर चुकी हैं।
इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
मृणाल ठाकुर ने अपने सपने को साकार करने के लिए मेहनत और समर्पण से अपने स्ट्रगल का सामना किया। उन्होंने‘सुपर 30’,‘बाटला हाउस’,‘जर्सी’जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और अपनी पहचान बनाई। इसके अलावा, मृणाल ने साउथ इंडस्ट्री में भी अपना सिक्का जमाया है। एक्ट्रेस ने तेलुगू फिल्म ‘सीतारामम’ में जबरदस्त एक्टिंग की। फिल्म को लोगों का बहुत प्यार भी मिला था। 1 अगस्त को उनकी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 रिलीज हुई है जिसमें वो अजय देवगन के साथ नजर आ रही हैं।

