Bhojpuri Hit Song Tamatar Gaal: भोजपुरी के गाने रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा जाते है और अगर गाना खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) को होतो वह रिकॉर्ड तोड़ देता है, ऐसे ही एक बार फिर खेसारी का एक पुराना गाना एक बार फिर यूट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा हैं, बारिश के रोमांटिक मौसम में खेसारी लाल यादव का यह गाना सुनने के लिए सबसे अच्छा है।
बारिश के रोमांटिक मौसम में फिर ट्रेंड हुआ खेसारी लाल यादव का मोस्ट रोमांटिक सॉन्ग ‘टमाटर गाल’
दरअसल, भोजपुरी के पसंदीदा सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) का कोई भी गाना आते ही इंटरनेट पर छा जाता है। ऐसे ही एक बार फिर खेसारी का एक पुराना गाना ‘टमाटर गाल’ इंटरटेन पर ताबड़तोड तबाही मचा रहा है। खेसारी लाल यादव ने इस गाने टॉप भोजपुरी गाने को जानी-मानी सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है, दोनों की दिलकश अवाज लोगों कको काफी ज्यादा पसंद है। इसके अलावा गाने की वीडियों में खेसारी लाल यादव, सपना चौहान के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं, और दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री गाने में जान डाल रही हैं। ‘टमाटर गाल’ गाने के वीडियों में खेसारी लाल यादव और सपना चौहान की प्यारी-प्यारी नोकझोंक देखते ही बन रही हैं, यही कारण है कि खेसारी के इस पुराने गाने का क्रेज आज भी लोगों के बिच बना हुआ है।
142 करोड़ से ज्यादा व्यूज पार कर चुका है खेसारी लाल यादव का गाना
बता दें कि खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) के गाने ‘टमाटर गाल’ के लिरिक्स संगीत आर्य शर्मा ने लिखे हैंऔर इसके बोल विजय चौहान ने लिखे हैं, साथ ही वीडियो का निर्देशन पवन पाल ने किया है। यूट्यूब पर खेसारी लाल यादव के इस गाने को अबतक 142 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

