Khesari lal Bhojpuri Song: भोजपुरी गाने दिन पर दिन लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रहे हैं, जिसकी वजह से पंजाबी और बॉलीवुड गानों के बाद अब सोशल मीडिया पर भोजपुरी गानो का ट्रेंड भी काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। भोजपुरी गानो के अनोखे लिरिक्स अब लोगों को काफी ज्यादा पसंद आने लगे हैं। ऐसे में भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और भोजपुरी हॉट क्वीन आम्रपाली दुबे का गाना ‘टूट जाई पलंग सागवान के’, काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इंस्टाग्राम के कई फेमस इंफ्लुएंसर्स इस गाने पर रील बना रहे है और मिलियन के व्यूज पा रहे हैं।
यूट्यूब पर छा गया भोजपुरी गाना ‘टूट जाई पलंग सागवान के’
दरअसल, खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के इस गाने ‘टूट जाई पलंग सागवान के’, ने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं। इस गाने को यूट्यूब पर एसआरके म्यूजिक से रिलीज किया गया, जिसे अभी तक 515 मिलियन्स से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस रोमांटिक गाने के वीडियों में खेसारी और आम्रपाली की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने ‘टूट जाई पलंग सागवान के’ को पीबीआर म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से भी जारी किया है, जिससे अभी तक गाने पर 209 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इसके अलावा इस शानदार और रोमांटिक गाने पर अभी तक 3.2 मिलियन से ज्यादा रील्स वीडियो भी बन चुके हैं। ‘टूट जाई पलंग सागवान के’ को 2 पहले रिलीज किया गया था, जो अब यूट्यूब पर छा गया है
भोजपुरी फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ का है गाना
बता दें कि गाना ‘पलंग सागवान के’ को खेसारी लाल और इंदु सोनाली ने गाया है। यह गाना खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे की भोजपुरी फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ का है, जिसे दो साल पहले रिलीज किया गया था।

