Kapil Sharma Restaurant In Canada: कनाडा में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने अपने नए बिजनेस की शानदार शुरुआत की है। दोनों ने ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में ‘कैप्स कैफे’ नाम से एक लग्जरी रेस्टोरेंट लॉन्च किया है, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। कपिल शर्मा, जो हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन के साथ दर्शकों के दिलों में फिर से जगह बना चुके हैं, अब अपने नए बिजनेस वेंचर को लेकर सुर्खियों में हैं। गिन्नी चतरथ ने इस खूबसूरत कैफे की झलक इंस्टाग्राम पर साझा की, जहां नरम गुलाबी और सफेद रंग की थीम ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा।
कैफे का इंटीरियर बेहद आकर्षक
कैफे का इंटीरियर बेहद आकर्षक है, जिसमें पिंक और व्हाइट टोन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है। इसका माहौल इतना शानदार है कि यह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कैफे के पहले ब्रांच का वीडियो वैंकूवर से एक कंटेंट क्रिएटर ने शेयर किया, जिसमें डेकोरेशन से लेकर मेन्यू तक हर चीज को बारीकी से दिखाया गया। ‘कैप्स कैफे’ का मेन्यू भी चर्चा में है, क्योंकि यहां 500 रुपये से कम की कोई डिश नजर नहीं आई। इस वजह से इसे बाकी सेलेब्रिटी रेस्टोरेंट्स जितना ही महंगा माना जा रहा है। हालांकि लोगों को इसकी क्वालिटी, प्रेजेंटेशन और एंबियंस काफी पसंद आया है।
दोस्तों ने दी कपिल को बंधाई
कपिल शर्मा के दोस्त और शो के साथी कलाकार जैसे किकू शारदा और बलराज स्याल ने भी इस नए बिजनेस के लिए कपिल को बधाई दी है। वहीं, गिन्नी चतरथ की इंस्टाग्राम स्टोरीज में कैफे की कुछ इनसाइड तस्वीरें भी नजर आईं, जिन्होंने फैंस को और उत्साहित कर दिया। वर्तमान में कपिल शर्मा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन में व्यस्त हैं। हाल ही में प्रसारित हुए एक एपिसोड में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अभिषेक शर्मा और टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर मेहमान बनकर आए थे। इस एपिसोड में गंभीर का हंसता-मुस्कुराता रूप देखना दर्शकों के लिए एक दिलचस्प अनुभव रहा। कनाडा में शुरू हुआ यह नया बिजनेस वेंचर कपिल के करियर में एक और बड़ी छलांग माना जा रहा है।

