बालों का बिजनेस नहीं चल रहा? जो कपड़े होते जा रहे छोटे! इस हसीना ने अपने लुक से किया स्टन

अपनी अदाओं का जलवा दिखाने वालीं एक्ट्रेस और बिजनेसवुमेन बन गई ये हसीना अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट से चर्चा का विषय बनती हैं, आजकल उनकी एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमे उनका हॉट अंदाज देख फैन्स सुध- बुध खो बैठे है

Published by Anuradha Kashyap

कभी स्क्रीन पर अपनी अदाओं का जलवा दिखाने वालीं एक्ट्रेस अब बिजनेसवुमेन बन गई हैं और अक्सर ही सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोरती नजर आती हैं, पारुल गुलाटी बॉलीवुड और डिजिटल दुनिया की एक उभरती हुई स्टार है उनकी ग्लैमरस पर्सनालिटी स्टाइलिश लुक और कॉन्फिडेंस हमेशा से दर्शकों और फैंस को पसंद आया हैं.  सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट और वीडियो हमेशा से वायरल रहती हैं.  हर बार लोगो को पारुल का नया अंदाज देखने को मिलता है.  ऐसी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर आजकल वायरल हो रही है जिसके अंदर वो काफी हॉट अंदाज में नजर आ रही है.  

A post shared by Parul Gulati 🤍 (@gulati06)

Related Post

नई वीडियो में बीच पर दिखाया हॉट अंदाज़

हाल ही में पारुल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके अंदर वह बीच पर भागती हुई नजर आ रही है उन्होंने एक क्रॉप टॉप और व्हाइट बाइकिनी बॉटम पहना हुआ है.  उनके बोल्ड स्टाइलिश पोज को देखकर फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ रही हैं.  वीडियो में पारुल का कॉन्फिडेंस, मिल्की स्किन और ग्लैमरस अवतार साफ नजर आ रहा है. उनके बाल समुद्र की हवा में बह रहे हैं और नेचुरल लाइटिंग ने उनके इस वीडियो को और भी खूबसूरत बना दिया है यह वीडियो सिर्फ विदेऊ नहीं बल्कि स्टाइलिश और ट्रेंडिंग भी है. फैंस इस पर कमेंट की बरसात कर रहे हैं, कई लोग पारुल के इस वीडियो को बेहद ग्लैमरस और अट्रैक्टिव बता रहे है. 

कौन है पागल गुलाटी?

पारुल गुलाटी कभी स्क्रीन पर अपना जलवा भिखेरती है तो कभी बिज़नेस वर्ल्ड पर. पारुल ने काफी सारे टीवी शो और पंजाबी फिल्मों में काम भी किया है, जिसमे उन्होंने दमदार एक्टिंग की है और तो और पारुल  अपने ग्लैमरस  अंदाज से भी से लोगों का दिल जीतती है.  आजकल पारुल  सोशल मीडिया पर कभी ज्यादा एक्टिव नजर आती है और उनका हर एक फोटो शूट और वीडियो चर्चा का विषय बन जाता है.  इसके अलावा पारुल अपने हेयर एक्सटेंशन ब्रांड Nish Hair की फाउंडर और सीईओ है जो कि उनके बिजनेस स्किल्स को दिखाता है. 

Anuradha Kashyap

Recent Posts

Viral Video: 19 मिनट और 7 मिनट के बाद कर्नाटक के अफसर के वायरल वीडियो से हड़कंप, देशभर में हो रही बदनामी

karnataka officer Obscene videos: कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट)…

January 20, 2026

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026