इस हफ्ते हॉलीवुड की दुनिया OTT पर हिट और मिस्ट्री से भरपूर है। चाहे आप थ्रिलर पसंद करते हों या मर्डर मिस्ट्री के शौकीन हों, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार ने कुछ दमदार रिलीज पेश की हैं, जो आपके वीकेंड को और मजेदार बना देंगी।
नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार पर नई हॉलीवुड सीरीज और डॉक्यूमेंट्रीज की एक दिलचस्प लाइनअप पेश की गई है। वहीं, अगर आप किसी सीरीज के अगले पार्ट का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है, क्योंकि एक धमाकेदार सीरीज इस लिस्ट में दर्ज है जो जल्द ही स्ट्रीम होने वाली है।
1. Only Murders in the Building- सीजन 5 (JioHotstar)
सेलेना गोमेज, स्टीव मार्टिन और मार्टिन शॉर्ट की तिकड़ी एक बार फिर से मर्डर मिस्ट्री की दुनिया में लौट आई है। इस बार, वो अपने अपार्टमेंट बिल्डिंग के डोरमैन की रहस्यमय मौत की तहकीकात कर रहे हैं। सीरीज में जबरदस्त सस्पेंस है और साथ ही कॉमेडी का बेहतरीन कॉम्बो देखने को मिलेगा।
2. Task (JioHotstar)
मिशेल फ्रांसिस (mishel francis) की नॉवेल पर आधारित यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर (psychological thriller web series) एक महिला की कहानी है, जो अपने बेटे की नई गर्लफ्रेंड के बारे में संदेह करती है। क्या वह सच में कुछ छुपा रही है या महज एक मां का डर है? यह सीरीज फैमिली ड्रामा और सस्पेंस का बेहतरीन कॉम्बो पेश करती है।
4. aka Charlie Sheen (Netflix)
टायलर पेरी (Tyler Perry) की इस ड्रामा सीरीज के दूसरे सीजन में किम्मी की कहानी जारी है, जो बेल्लारी ब्यूटी साम्राज्य की मालिक बन चुकी है। वह अब एक एग्जॉटिक डांसर से एक शक्तिशाली व्यवसायी बन चुकी है और उसे नए चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
6. Maledictions (Netflix)
1985 के मेक्सिको सिटी भूकंप के बाद की घटनाओं पर आधारित इस सीरीज के दूसरे सीजन में डॉ. एंजेल की कहानी जारी है, जो 24 घंटे बाद भी मलबे में फंसा हुआ है। इस सीरीज में जबरदस्त सस्पेंस दिखाया गया है जो आपको देख कर काफी मजा आने वाला है।

