Katy Perry Sexually Abused by Father: ग्लोबल सेंसेशन कैटी पेरी इन दिनों खूब लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई हैं. लेकिन, कैटी पेरी के सुर्खियों में हिस्सा बनने की वजह उनका कोई नया गाना नहीं है, बल्कि पर्सनल लाइफ है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें एक महिला मोनोकिनी पहने यॉट पर एक शर्टलेस शख्स को किस करती नजर आ रही हैं. इस वायरल फोटो को लेकर दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में दिख रहे दोनों शख्स पॉप स्टार कैटी पेरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री ज्टिन ट्रूडो हैं. हालांकि, तस्वीर सच है या नहीं, हम यहां इस बारे में नहीं, बल्कि ग्लोबल सेंसेशन के एक चौंकाने वाले खुलासे के बारे में बात करने जा रहे हैं.
कैटी पेरी के पिता करते थे घिनौना काम!
आइकॉनिक सिंगर और पॉप स्टार कैटी पेरी ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उनके पिता ड्रग्स देकर सेक्सुअल अब्यूज करते थे. इतना ही नहीं, वह अपने पुरुष दोस्तों से भी उनका यौन शोषण करवाते थे.
कैटी पेरी ने अपनी किताब This Happened To Me: A Reckoning में अपनी कहानी के बारे में बताया है. सिंगर ने किताब में लिखा है कि किस तरह से अगर रक्षक ही भक्षक बन जाता है तो क्या नतीजा होता है. कैटी ने किताब में बताया है जब वह बहुत छोटी थीं, शायद किंडरगार्डन भी जाने से पहे तब उन्हें याद है कि पिता ड्रग्स देकर शोषित करते थे. वह उन्हें कभी-कभी नशीला पेय देते थे. फिर रात में कपड़े बदलकर ट्रक में ले जाते थे.
कैटी ने किताब में जिक्र किया है कि उनके पिता कहते थे सब ठीक रहेगा अगर वह मुं बंद और टांगे खुला रखें. कैटी का कहना था कि उन्हें बाद में पता चला कि पिता अकेले नहीं थे, बल्कि उन्हें और उनकी बहन को अपने दोस्तों को भी देते थे. यहां तक कि वह चुप रहने और यह भी कहते थे कि यह सब नॉर्मल है और इन बातों को किसी को बताया नहीं जाता है.
ये भी पढ़ें: जिस पिक्चर ने शाहरुख को सुपरस्टार बना दिया, वो हॉलीवुड की इस फिल्म का रीमेक है!
14 महीने टिकी थी कैटी पेरी की शादी!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटी पेरी ने साल 2010 में रसेल ब्रांड से शादी की थी. हालांकि, उनकी शादी करीब एक साल ही चल पाई. कैटी और रसेल ने साल 2011 के आखिरी में तलाक के लिए आवेदन कर दिया था. रिपोर्ट्स की मानें तो कैटी इसके बाद ऑरलैंडो ब्लूम के साथ रिश्ते में आई थीं और उन्होंने सगाई भी कर ली थी. हालांकि, 2025 के जून में उन्होंने ऑरलैंडो से सगाई तोड़ दी थी.
ये भी पढ़ें: हॉलीवुड अब भी मर्दों के…. After The Hunt के प्रमोशन में Julia Roberts ने किया बड़ा खुलासा!

