Fatima Sana Sheikh Was Slapped: सुपरहिट फिल्म दंगल से मशहूर हुई फातिमा सना शेख इन दिनों अपनी फिल्म मेट्रो इन दिनों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में ऐक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान पुराना एक किस्सा शेयर किया जिसमें फातिमा ने बताया की उन्हें एक बार फिल्म के सेट पर अस्सिटेंट डायरेक्टर से थप्पड़ पड़ चुका है।
4 साल की उम्र में की फिल्मों में एंट्री
फातिमा सना शेख आज के समय में किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है, वह आज के समय में फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिल जीत चुकी है, लेकिन एक समय था जब उन्हे कोई नहीं जानता था। बॉलिवुड इंडस्ट्री में फातिमा सना शेख ने 4 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने कमल हासन की बेटी भारती का रोल प्ले किया था।
अस्सिटेंट डायरेक्टर ने मारा था थप्पड़
दरअसल, पॉडकास्ट के दौरान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें फातिमा सना शेख फिल्म के सेट से जुड़े एक दिलचस्प किस्सा सुनाती नजर आ रही हैं। वीडियों में फातिमा बता रही कि चाची 420 में दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने एक महिला का किरदार निभाया था। इस किरदार के मेकअप के लिए मेकअप आर्टिस्ट बाहर से आता था और वो एक बड़ा मेकअप का डब्बा भी साथ लेकर आता था। मेकअप आर्टिस्ट के उस बड़े से कीट में बहुत सारे कलर्स होते थे। जिसे देखकर फातिमा ने उस कीट में सभी रंगों को एक साथ मिक्स कर दिया। इसके बाद जब कमल हासन के री टच के लिए वो मेकअप किट खोला गया तो उसमें सारे कलर्स मिक्स थे और मेकअप किट को पूरा डिस्ट्रॉय कर दिया गया था. इसके बाद फातिमा सना शेख को खूब डाट पड़ी थी और अस्सिटेंट डायरेक्टर ने उन्हें थप्पड़ तक जड़ दिया था और फातिमा सना शेख के माता पिता ने भी उन्हें पीटा था
कमल हासन ने बचाया था फातिमा सना शेख को
फातिमा उस समय छोटी थी इसलिए कमल हासन ने सभी को समझाया कि सभी बच्ची समझकर उन्हें माफ कर दे और फिर पूरा मामला संभाल गया। बताे दें कि सन 1997 में रिलीज हुई फिल्म चाची 420 सुपरहिट थी। इस फिल्म में कमल हासन के अलावातबु और अमरीश पुरी भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे

