Dipika Kakar : शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की लाइफ अब एक बार फिर नॉर्मल होती नजर आ रही है। हाल ही में एक्ट्रेस ने लिवर कैंसर की सर्जरी करवाई थी। जिसके चलते वह सोशल मीडिया से दूर हो गई थी। लेकिन अब एक बार फिर दीपिका कक्कड़सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं। वहीं उनके पति शोएब ने भी अपने काम पर ध्यान देना शुरू कर दिया है।
टीवी पर वापसी करेंगी एक्ट्रेस
इस बीच खबर आ रही है कि दीपिका जल्द छोटे पर्दे पर वापसी कर सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका कक्कड़ जल्द ही टीवी पर वापसी का प्लान बना रही हैं। खबर तो यह है कि वह सरगुन मेहता और रवि दुबे के प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया है।
इस एक्टर के साथ करेंगी रोमांस!
अब जल्द ही एक्ट्रेस एक हैंडसम हंक के साथ रोमांटिक कैमिस्ट्री शेयर करती दिखाई देंगी। बता दें कि यह हैंडसम हंक और कोई नहीं बल्कि विवियन डीसेना है। एक्टर बिग बॉस के बाद गायब हो गए हैं। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ काफी समय बिता रहे थे। लेकिन यह खबर सुनते ही दोनों के फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक सरगुन मेहता और रवि दुबे की टीम फिलहाल विवियन डीसेना और दीपिका कक्कड़ से इस प्रोजेक्ट को लेकर बात कर रहे हैं। हालांकि मेकर्स की तरफ से फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
बीमारी के चलते बीच में ही छोड़ दिया था सेलिब्रिटी मास्टरशेफ
बता दें कि कुछ महीनों पहले ही दीपिका कक्कड़ ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में टीवी पर वापसी की थी। लेकिन दीपिका कक्कड़ ने बीच में ही शो छोड़ने का ऐलान किया। जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया। जिसके बाद लोगों ने दीपिका कक्कड़ को खूब ट्रोल किया था। लेकिन कुछ समय बात पता लगा कि उन्हें ब्रेस्ट में लिम्फ नोड़ था। साथ ही लिवर में भी दिक्कत थी। जिसके चलते उन्होंने शो को बीच में ही छोड़ दिया।

