Top 5 Indian Belly Dancers: आपने बॉलीवुड की फिल्मों में बेली डांस तो जरूर देखा होगा ऐसे में आज हम आपको ऐसे 5 भारतीय बेली डांसर के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. इन 5 बेली डांसर में मेहर मलिक, पायल गुप्ता, एहसान हिलाल, नोरा फातेही और सुप्रसिद्ध हेलेन का नाम आता है. इन महान हस्तियों में से सबसे पहले मेहर मलिक की चर्चा करेंगे.
मेहर मलिक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेहर मलिक एक जानी-मानी भारतीय बेली डांसर और कोरियोग्राफर हैं, जिन्हें भारत में मिस्र के बेली डांस को पॉपुलर बनाने के लिए जाना जाता है. उन्हें अक्सर देश में इस कला के “सबसे प्रमुख एक्सपर्ट” के रूप में बताया जाता है और उन्होंने 17 साल से ज्यादा समय ट्रेनिंग और परफॉर्मेंस में बिताया है.
पायल गुप्ता
पायल गुप्ता एक जानी-मानी बेली डांसर, टीचर और भारत में पायल डांस एकेडमी की फाउंडर-डायरेक्टर हैं. उन्होंने देश में बेली डांस को एक आर्ट फॉर्म के तौर पर स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं. डांस के प्रति अपने जुनून के कारण उन्होंने बेली डांस को प्रोफेशनली आगे बढ़ाने के लिए अपनी इंजीनियरिंग करियर छोड़ दिया. उन्होंने 2008 में अपनी एकेडमी शुरू की और तब से 10,000 से ज़्यादा स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी है. उनकी एकेडमी बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद में चलती है.
फैंस ने घेरा तो कुछ ऐसे हार्दिक पांड्या ने रखा महिका शर्मा का खास ख्याल, डिनर डेट का Video हुआ वायरल
एहसान हिलाल
एहसान हिलाल भारत के पहले प्रोफेशनल मेल बेली डांसर हैं, जिन्होंने इस आर्ट फॉर्म को अपनाकर और इसे एक कामयाब करियर के तौर पर स्थापित करके पुरानी सोच को तोड़ा है, भले ही उन्हें अपने परिवार और समाज से विरोध का सामना करना पड़ा हो. अपने डांस और खुद को एक्सप्रेस करने के ज़रिए, वह लोगों को खुद बनने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करते हैं.
नोरा फतेही
नोरा फतेही की बात करें तो आज उन्हें कौन नहीं जानता है. उनके बारे में बताए तो वो मोरक्कन मूल की एक कैनेडियन डांसर, मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपनी ज़बरदस्त परफॉर्मेंस और करिश्माई अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीत लिया है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नोरा का सफ़र डांस के प्रति उनके जुनून और उनकी कई तरह की प्रतिभाओं से भरा है. कनाडा में नोरा फतेही की शुरुआती ज़िंदगी ने उनके कलात्मक सफ़र की नींव रखी. बैले, साल्सा और दूसरे डांस फॉर्म्स में बैकग्राउंड होने की वजह से उन्होंने जल्द ही अपने बेहतरीन डांस स्किल्स के लिए पहचान बनाई, जिससे उन्हें कई प्लेटफॉर्म्स और कॉम्पिटिशन में जगह मिली.
हेलेन
हेलेन का पूरा नाम हेलेन एन रिचर्डसन खान हैं, जो बेली डांसर के तौर पर मशहूर हैं. हिंदी सिनेमा की एक लेजेंडरी एक्ट्रेस और डांसर हैं, जिन्होंने भारतीय फिल्मों में ‘कैबरे’ और ‘बेली डांस’ को पॉपुलर बनाया.

