Shatrughan Sinha​ Birthday: 15 जुलाई या 9 दिसंबर? आखिर कब पैदा हुए थे शत्रुघ्न सिन्हा

Shatrughan Sinha​ Birthday: शत्रुघ्न सिन्हा आज 9 दिसंबर को जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड में नेगेटिव और हीरो दोनों रोल्स से प्रसिद्ध, उनकी दोस्ती और संघर्ष की कहानी भी प्रेरणादायक रही है. लेकिन उनके जन्मदिन को लेकर काफी चर्चा है क्योंकि कुछ जगहों पर उनका जन्मदिन 15 जुलाई को बताया जा रहा है तो आइए जानते हैं-

Published by sanskritij jaipuria

Shatrughan Sinha​ Birthday: हिंदी सिनेमा के एक्सपीरिएंस एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वे न सिर्फ फिल्मों में बल्कि राजनीति में भी एक्टिव रहे हैं. हालांकि कुछ स्रोतों में उनका जन्मदिन 15 जुलाई 1946 बताया गया है, लेकिन उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा के 9 दिसंबर 2018 के पोस्ट से ये साफ होता है कि उनका जन्मदिन 9 दिसंबर को है.

दोस्तों का प्यार

एक्टर जैकी श्रॉफ ने भी शत्रुघ्न सिन्हा को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शत्रुघ्न के एक गाने की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, शत्रुघ्न सिन्हा.” इससे पता चलता है कि दोनों के बीच गहरी दोस्ती है. दोनों ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में साथ काम किया है, जैसे ‘जवाब हम देंगे’ और ‘युद्ध’. जहां जैकी श्रॉफ स्टाइलिश हीरो के रूप में फेमस हुए, वहीं शत्रुघ्न सिन्हा अपने “शॉटगन” डायलॉग और विलेन-हीरो दोनों किरदारों के लिए जाने जाते हैं.

फिल्मी करियर की शुरुआत

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘दोस्त’ से की थी, जिसमें उन्होंने विलेन का रोल निभाया था. इस फिल्म में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी भी मेन रोल में थे. उन्होंने नेगेटिव रोल्स में अपनी बुलंद आवाज और तीखे तेवरों से लोगों का ध्यान खींचा.

Related Post

शुरुआत में उन्हें हीरो के रोल की इच्छा थी, लेकिन उनके चेहरे पर कट होने के कारण निर्देशक उन्हें फिल्मों में लेना नहीं चाहते थे. कई बार रिजेक्शन के बाद वे निराश हो गए और प्लास्टिक सर्जरी कराने का मन बनाने लगे. तब देव आनंद ने उन्हें सलाह दी कि अपनी कमजोरी को ताकत बनाएं. इस सलाह के बाद उन्होंने सर्जरी का विचार त्याग दिया और यही कट उनका पहचान का हिस्सा बन गया.

संघर्ष से सफलता तक

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत में नेगेटिव और साइड रोल्स निभाए, लेकिन उन्होंने उन्हें इतनी शिद्दत और दमदार तरीके से किया कि वे लोगों के चहेते बन गए. बाद में वे हीरो, विलेन और कॉमिक रोल्स सभी में सफल रहे. उनकी अनोखी शैली और एक्टिंग के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता है.

 

sanskritij jaipuria

Recent Posts

Heart attack emergency: हार्ट अटैक की शुरुआती चेतावनी और ये आसान उपाय जो मिनटों में बचा सकते हैं आपका जीवन!

Heart attack emergency: हार्ट अटैक अक्सर अचानक आता है. शुरुआती 30-60 मिनट में जल्दी इलाज…

December 9, 2025

नौकरी का झूठा वादा देकर शादी, फिर उत्पीड़न: पति की बेवफाई ने ली नेशनल लेवल की कबड्डी प्लेयर किरण की जान

राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी किरण दाधे ने पति के धोखे और उत्पीड़न से तंग…

December 9, 2025

Shatrughan Sinha​ Facts: शत्रुघ्न सिन्हा ने पहली बार कब कहा था ‘खामोश’, क्या है उनका Nickname? जानें रोचक बातें..!

Shatrughan Sinha​ Facts: सिन्हा एक बेहद ही शानदार इंसान है. लोग उनके बारे में जानने…

December 9, 2025