पिछले दिनों एक्ट्रेस गिरिजा ओक (Girija Oak) का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. ये वीडियो एक इंटरव्यू के दौरान का था, अब हुआ ये कि जैसे ही ये इंटरव्यू ऑन एयर हुआ गिरिजा नेशनल क्रश बन गईं. हर तरफ उनकी ही बात होने लगी. गिरिजा मराठी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, वहीं उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है लेकिन जैसी पॉपुलैरिटी उन्हें इस वीडियो के वायरल होने के बाद मिली वैसी अपनी फिल्मों से भी नहीं मिली थी. हालांकि, गिरिजा से जब पूछा गया कि उन्हें इस वायरल वीडियो से कोई फायदा मिला? तो उन्होंने जवाब ना कहकर दिया.
वायरल वीडियो के बाद भद्दे मैसेजेस भेजने लगे थे लोग
गिरिजा ओक ने वायरल होने के बाद इसके साइड इफेक्ट्स भी बताए. एक्ट्रेस ने कहा कि लोग उन्हें भद्दे और आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगे. एक शख्स ने उन्हें लिखा, ‘मुझे एक मौका दीजिए मैं आपके लिए कुछ भी करने को तैयार हूं’. वहीं, एक अन्य शख्स ने तो सारी सीमाएं लांघते हुए यहां तक पूछ लिया कि एक्ट्रेस का रेट क्या है? गिरिजा को किए मैसेज में इस व्यक्ति ने लिखा एक घंटे बैठने की कीमत क्या है ? गिरिजा कहती हैं वीडियो वायरल होने के बाद उनके पास ऐसे कई मैसेजेस आए जिससे उन्हें काफी धक्का भी लगा.
रियल लाइफ में कोई सामने आकर ये सब नहीं कहता
गिरिजा कहती हैं कि रियल लाइफ में यदि इनमें से कोई मेरे सामने आये तो शायद पहचाने भी नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर लोग कुछ भी कह जाते हैं. करियर फ्रंट की बात करें तो गिरिजा बॉलीवुड फिल्म ‘तारे जमीन पर’ और ‘शोर इन द सिटी’ में साइड रोल्स में नजर आई थीं. वहीं, एक्ट्रेस जल्द ही गुलशन देवैया के साथ परफेक्ट फैमिली नाम के शो में नजर आएंगी. वह शाहरुख़ खान के साथ फिल्म ‘जवान’ में काम कर चुकी हैं.

