Rajvir Jawanda Death: फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर राजवीर जवांदा महज 35 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. राजवीर जवांदा पिछले 12 दिनों बाइक एक्सीडेंट के बाद वेंटिलेटर पर थे. उनका बाइक एक्सीडेंट 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में हुआ था. एक्सीडेंट के बाद से सिंगर का इलाज मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजवीर जवांदा का एक्सीडेंट इतना भयानक था कि उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं. अब जानकारी सामने आई है कि कई दिनों के इलाज और वेंटिलेटर पर रहने के बाद भी सिंगर की जान नहीं बचाई जा सकती है. राजवीर जवांदा के निधन की खबर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है और शोक जताया है. कांग्रेस नेता के अलावा कई पंजाबी इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी राजवीर को ट्रिब्यूट दिया है.
पंजाब पुलिस से सिंगिंग में बनाया करियर
राजवीर जवांदा आज हमारे बीच अपने कई गाने छोड़ गए हैं. लेकिन, एक समय था जब उन्होंने सिंगिंग में अपना करियर बनाने के लिए खूब जद्दोजहद की थी. राजवीर जवांदा ने सिंगिंग में करियर बनाने से पहले पंजाब पुलिस का ट्रेनिंग कोर्स किया था. लेकिन, एक्टिंग और सिंगिंग का जुनून उन्हें शोबिज का हिस्सा बना गया.
राजवीर ने कई हिट गानों से जीता दिल
राजवीर जवांदा ने साल 2014 से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने पहला म्यूजिक एल्बम मुंडा लाइक मी निकाला था. लेकिन उनके करियर को पंख साल 2016 में मिला जब उनका फेमस सॉन्ग कली जवंदे दी आया. राजवीर जवांदा ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं और उनके गानों को यूट्यूब से लेकर स्पॉटिफाई पर लाखों बार सुना जा चुका है. राजवीर के हिट गानों की लिस्ट में सरदारी, जोर, कली जवंदे दी, रब करके और मेरा दिल शामिल है.
राजवीर सिर्फ सिंगर नहीं थे, बल्कि कमाल के एक्टर भी थे. उन्होंने साल 2018 में एक्टिंग डेब्यू किया था. राजवीर ने जिंद जान, सूबेदार जोगिंदर सिंह, मिंदो, तसीलदारनी और काका जी जैसी कई पंजाबी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है.
यूट्यूब चैनल पर हैं 42 करोड़ से ज्यादा व्यूज
राजवीर जवांदा पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर थे. उनके यूट्यूब चैनल पर 42 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं. राजवीर ने अपने पूरे करियर में यह साबित किया है कि मेहनत और जुनून के बल पर आप सक्सेस का आसमान छू सकते हैं.
राजवीर के निधन से पंजाबी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. एक्टर से लेकर सिंगर तक, सभी सोशल मीडिया के जरिए राजवीर जवांदा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

