वे बिना दिखावे या छल के साथ खड़े रहे…धर्मेंद्र के निधन से गमगीन हुए सितारे, प्रियंका से लेकर अनुष्का-विराट ने ऐसे किया याद

प्रियंका चोपड़ा से लेकर अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, जीनत अमान, शर्मिला टैगोर जैसे अन्य सेलेब्स ने वेटरन स्टार को याद किया है. चलिए बताते हैं कि उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में क्या लिखा?

Published by Kavita Rajput

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. हर कोई उनके जाने से गमगीन है. कई बॉलीवुड सेलेब्स धर्मेंद्र को याद कर अपनी श्रद्धांजलि उन्हें अर्पित कर रहे हैं. 24 नवंबर को धर्मेंद्र के निधन की खबर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर सेलेब्स उन्हें याद कर रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा से लेकर अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, जीनत अमान, शर्मिला टैगोर जैसे अन्य सेलेब्स ने वेटरन स्टार को याद किया है. चलिए बताते हैं कि उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में क्या लिखा?

प्रियंका चोपड़ा ने लिखा भावुक कर देने वाला नोट

प्रियंका ने धर्मेंद्र के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए एक भावुक कर देने वाला नोट लिखा. उन्होंने कहा, ‘2001 में मुझे फिल्मों में पहला साइनिंग अमाउंट विजयता फिल्म्स से मिला था. मैंने अपनी पहली हिंदी मूवी धर्मेंद्र जी के बैनर तले उनके बड़े बेटे के साथ शूट की थी. धरमजी और उनकी फैमिली ने मुझे उस समय मुझे फिल्म इंडस्ट्री में वेलकम किया जब मुझे कोई नहीं जानता था. बहुत ही कम लोग हैं जो किसी न्यूकमर के प्रति इतनी गर्मजोशी दिखाते हैं जो मुंबई में किसी को नहीं जानता हो. 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

प्रियंका ने आगे धरमजी के साथ अपनी फैमिली बॉन्डिंग पर बात की और कहा, मैं करियर की शुरुआत से ही देओल फैमिली को जानती हूं. मैंने बॉबी और सनी के साथ कई फिल्मों में काम किया है. ये बेहद पर्सनल है. कुछ लोग अपने पीछे फिल्में छोड़ जाते हैं, कुछ अपने पीछे फीलिंग्स छोड़ जाते हैं. उनकी प्रेजेंस मैग्नेटिक थी. वह हर फ्रेम को अपनी स्माइल और चार्म से भर देते थे. ये सिनेमा के लिए बहुत बड़ा लॉस है लेकिन उनकी विरासत स्थायी है. मैं एक फिल्म के सेट से, अपने शॉट्स के बीच इस नोट को टाइप कर रही हूं. मैं सोचती हूं कि हम में से कितने लोग उसने हमेशा प्रेरित रहेंगे. एक छोटे से शहर से बड़े सपने लेकर वो आए और बिना किसी गॉडफादर के उन्होंने इस टफ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी परमानेंट जगह बनाई और परिवार को भी साथ लेकर चले. वह सही मायनों में एक हिंदी फिल्म हीरो थे. रेस्ट इन पीस धरमजीमेरी संवेदना पूरे देओल परिवार के साथ है. ओम शांति.’ 

अनुष्का शर्मा हुईं गमगीन

धरम जी के निधन से गहरा दुख हुआ. एक महान हस्ती, जिनकी गर्मजोशी, प्रतिभा और सौम्यता ने इंडियन सिनेमा को आकार दिया. उनकी विरासत हमारे दिलों में अमर रहेगी. ओम शांति.’

विराट कोहली ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि

‘आज हमने भारतीय सिनेमा के एक ऐसे दिग्गज को खो दिया है जिसने अपने आकर्षण और टैलेंट से सभी के दिलों को मोह लिया. एक सच्चे आदर्श, जिन्होंने उन्हें देखने वाले सभी लोगों को प्रेरित किया. ईश्वर उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें. पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं.’

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

Related Post

जीनत अमान ने की धरमजी की तारीफ

मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि आज दुनिया ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक अनमोल रत्न खो दिया. धरम जी हमेशा मेरे पसंदीदा को-स्टार्स में से एक रहे हैं, और मुझे उनके साथ कई फिल्मों में काम करने का सौभाग्य मिला है. मेरे जैसे इंट्रोवर्ट पर्सनालिटी के लिए, उनका विनम्र व्यवहार और दयालुता सेट पर एक मुझे बेहद सुकून देती थी. ऐसे समय में जब दबाव, चमक-दमक और ग्लैमर बेहद भड़कीले लगते थे, वे बिना किसी दिखावे या छल के साथ खड़े रहते थे. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना, ईश्वर उन्हें इस बात से सांत्वना दे कि उनकी विरासत दुनिया भर के भारतीयों के दिलों में जीवित रहेगी.

शर्मिला टैगोर ने की जिन्दादिली की तारीफ

धर्मेंद्र के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकीं शर्मिला टैगोर ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, मुझे अंत तक उनमें कोई बदलाव नज़र नहीं आया. एक अभिनेता के तौर पर उनके साथ काम करना बहुत अच्छा था. वह सेट पर मौजूद लोगों से या भीड़ से पहले जैसे ही मिलनसार तरीके से मिलते थे. वे अमीर हों या गरीब, सभी से समान गर्मजोशी से मिलते थे. मैंने उन्हें सड़क पर किसी भी व्यक्ति को बिना किसी हिचकिचाहट के गले लगाते देखा है. वे बिल्कुल अलग थे. वे अपनी जड़ों को कभी नहीं भूले, और वे इसके बारे में खुलकर बात करते थे. जैसा कि कहा जाता है, वे ज़मीन से जुड़े इंसान थे, और वे अपने असली रूप के बहुत करीब रहेस्टारडम और लोकप्रियता के बावजूद मैंने उनमें कोई बदलाव नहीं देखा.

रजनीकांत ने दी श्रद्धांजलि

रजनीकांत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘अलविदा, मेरे दोस्त.. मैं तुम्हारा सोने का दिल और हमारे साथ बिताए पल हमेशा याद रखूँगा. शांति से आराम करो, धरम जी. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना.’

महेश बाबू भी गम में डूबे

साउथ स्टार महेश बाबू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘सिनेमा ने आज अपनी सबसे सशक्त आवाज़ों में से एक खो दिया है… धर्मेंद्र देओल सर, आपकी आत्मा को शांति मिले. आपने हर पीढ़ी और युग में हर किरदार में जो ईमानदारी और गंभीरता दिखाई, वह हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी… इस कठिन समय में उनके परिवार को शक्ति और साहस प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं…’

रवि तेजा ने भी किया याद

साउथ एक्टर रवि तेजा ने लिखा, धर्मेंद्र जी उन सबसे प्यारे और सच्चे लोगों में से एक थे जिनसे मुझे मिलने का सौभाग्य मिला. उनके निधन से इंडियन सिनेमा में एक अपूरणीय शून्य पैदा हो गया है, और हमने एक सोने के दिल वाले दिग्गज को खो दिया है. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं.

Kavita Rajput

Recent Posts

5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर! IndiGo दे रहा रिफंड, ऐसे करें अप्लाई

IndiGo Operationl Crisis: IndiGo 500 उड़ानें रद्द! 5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने…

December 5, 2025

Shani Mahadasha Effect: शनि की महादशा क्यों होती है खतरनाक? जानें इसके प्रभाव को कम करने के उपाय

Shani Mahadasha Effects: शनि को न्याय का देवता और कर्मों का फल देने वाला ग्रह…

December 5, 2025

DDLJ के हुए 30 साल पूरे , लंदन में लगा ऑइकोनिक ब्रॉन्ज स्टैच्यू, फोटोज हुईं वायरल

DDLJ Completes 30 Years: फिल्म DDLJ के 30 साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर…

December 5, 2025

Putin India Visit: आतंकवाद से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी तक, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी की 10 बड़ी बातें! देखती रह गई पूरी दुनिया

भारत-रूस शिखर सम्मेलन के बाद हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी ने दोस्ती को…

December 5, 2025