Katrina Kaif and Vicky Kaushal Baby Boy: बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में शुमार कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल के घर किलकारियां गूंज उठी हैं. कैटरीना कैफ ने 42 साल की उम्र में बेबी बॉय को जन्म दिया है. कैटरीना के मम्मी बनने और बेबी कौशल आने की गुडन्यूज पापा बने एक्टर Vicky Kaushal ने खुद इंस्टाग्राम पर सुनाई है. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने 7 नवंबर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- हमारी खुशियों का बंडल आ गया है. अपार प्रेम और आशीर्वाद के साथ, हम अपने बेबी बॉय का वेलकम करते हैं.
विक्की कौशल ने अपने पोस्ट में साथ ही बताया है कि उनका बेबी 7 नवंबर 2025 को पैदा हुआ है. पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने ब्लेस्ड और ऊं भी लिखा है.
कैटरीना कैफ ने 42 साल की उम्र में दिया बेटे को जन्म
विक्की कौशल (Vicky Kaushal Instagram) के फैंस को गुडन्यूज देने के बाद बधाईयों का तांता लग गया है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक, कैटरीना और विक्की को मम्मी-पापा बनने की बधाईयां दे रहे हैं. मनीष पॉल, गुनीत मोंगा, पत्रलेखा समेत कई सेलेब्स ने प्यार लुटाया है. गुनीत मोंगा ने विक्की और कैटरीना को बधाई देते हुए लिखा- बहुत सारी बधाई और बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद.
शादी के 4 साल बाद कैटरीना-विक्की के घर गूंजी किलकारियां
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Baby) और विक्की कौशल के घर शादी के 4 साल बाद किलकारियां गूंजी हैं. बता दें, कैटरीना और विक्की ने साल 2021 में धूमधाम और राजसी ठाठ-बाट के साथ राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में शादी की थी. शादी से पहले कैटरीना और विक्की ने अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा था. वहीं, जब दोनों की शादी की खबरें और तस्वीरें आईं तो फैंस की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा था. इसी तरह कैटरीना और विक्की ने फैंस से प्रेग्नेंसी की न्यूज छिपाकर रखी थी.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने सितंबर में कई अफवाहें सामने आने के बाद प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. कैटरीना की प्रेग्नेंस को लेकर कई महीनों तक अफवाहें चली थीं. लेकिन, फिर कपल ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ फोटो शेयर कर फैंस को खुश कर दिया था.
ये भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना-विजय देवरकोंडा की शादी की डेट हुई फिक्स, इस दिन उदयपुर पैलेस में बजेगी शहनाईयां
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की फिल्में
पापा बने विक्की कौशल के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो एक्टर आखिरी बार छावा फिल्म में दिखाई दिए थे. छावा से पहले विक्की ने बैड न्यूज, डंकी, सैम बहादुर, द ग्रेट इंडियन फैमिली, जरा हटके जरा बचके, बैड न्यूज, सरदार उधम सिंह, उरी जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. वहीं, मम्मी बनीं कैटरीना की फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार मैरी क्रिसमस में नजर आई थीं. इससे पहले कैटरीना ने टाइगर, भारत, सूर्यवंशी, जीरो, जब तक है जान, फैंटम, बैंग बैंग, राजनीति जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
ये भी पढ़ें: Katrina Kaif और Vicky Kaushal का कारों से प्यार, करोड़ों की गाड़ियों की लिस्ट आई सामने

