Bollywood Movie tragic ending: आपने हाल ही में देखा होगा कि फिल्म ‘सैयारा’ देखकर सिनेमा हाल में कई कपल्स का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. हालांकि, बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म भी रिलीज हुई थी जिसे देखने के बाद कई कपल्स ने सुसाइड कर लिया था. एक के बाद एक बढ़ते सुसाइड के मामलों से ना सिर्फ मेकर्स बल्कि सोसाइटी के अन्य लोग भी सकते में आ गए थे. हम बात कर रहे हैं साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ की जिसमें कमल हासन (Kamal Hassan) और रति अग्निहोत्री ने लीड रोल निभाया था. आइये जानते हैं इस फिल्म से जुड़े बेहद दिलचस्प किस्से…
शुरू में इस फिल्म को फ्लॉप मान लिया गया था
फिल्म एक दूजे के लिए को के.बालचंदर ने डायरेक्ट किया था. वहीं इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे लक्षमण प्रसाद. बताते हैं कि यह फिल्म बनकर तैयार तो हो गई थी लेकिन इसे किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर ने नहीं खरीदा था. सबको लगता था कि फिल्म पता नहीं चलेगी भी या नहीं. ऐसे में कुल 10 लाख के बजट से बनी इस फिल्म को खुद प्रसाद ने थियेटर तक पहुंचाया. रिलीज के बाद फिल्म की डिमांड इतनी बढ़ गई कि रातों रात नए प्रिंट्स तैयार करवाने पड़े. यह फिल्म उस दौर की ब्लाक बस्टर साबित हुई जिसने 10 करोड़ से अधिक की कमाई की थी.
फिल्म देख सुसाइड करने लगे कपल्स
फिल्म हिट ज़रूर थी लेकिन इसके साथ बड़ी ही तेजी से एक कंट्रोवर्सी जुड़ने लगी. दरअसल, फिल्म के क्लाइमेक्स में रति और कमल एक पहाड़ी से कूदकर सुसाइड कर लेते हैं. यह सीन देखकर कई कपल्स भी सुसाइड करने लगे थे. एक के बाद एक बढ़ते सुसाइड के मामलों से ना सिर्फ मेकर्स बल्कि समाज के अन्य वर्गों के लोग भी सकते में आ गए थे बाद में इस फिल्म के मेकर्स ने लोगों को जागरूक किया कि ये सिर्फ फिल्म है वास्तविकता से इसका कोई लेना देना नहीं है. बताते चलें कि इस फिल्म की रिलीज के समय रति अग्निहोत्री की उम्र महज 16 साल थी. वहीं, कमल हासन की भी ये पहली बॉलीवुड हिंदी फिल्म थी.

