बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के साथ काम करना किसी एक्ट्रेस के लिए बड़े अवसर की तरह होता है. लेकिन ईशा कोप्पिकर
शाहरुख की टीम की मांगें
एक्ट्रेस ने बताया कि शाहरुख की टीम की मांगें बहुत ज्यादा थीं. प्रोड्यूसर्स को उनकी टीम की हर सुविधा का ध्यान रखना पड़ता था. इससे सेट पर तनाव बढ़ता और शूटिंग का समय लंबा हो जाता था और फिल्म के लिए कभी–कभी पूरे गाँव का सेट तैयार करना पड़ा. यह केवल स्टार की सुविधा के लिए था. प्रोड्यूसर्स को बजट बढ़ाना और सेटिंग बदलना पड़ा. कहानी और अन्य कलाकारों के अनुभव पर भी इसका असर पड़ा.
शेफ की विशेष व्यवस्था
शाहरुख के लिए विशेष शेफ की व्यवस्था करनी पड़ती थी. सेट पर हर खाने और डाइट के मामले में बदलाव करना पड़ता था और जिसकी वजह से अन्य कलाकार और क्रू की रूटीन पर असर पड़ता था. इसलिए भी ईशा कोप्पिकर ने इसे शूटिंग की बड़ी चुनौती बताया था इसके साथ ही स्टार की फिटनेस के लिए सेट पर जिम की सुविधा रखनी पड़ती थी. इसके कारण शूटिंग शेड्यूल में बदलाव होना आम बात थी. एक्ट्रेस ने कहा कि यह सहकर्मियों के लिए भी परेशानी बन जाता था.
कहानी और लोकेशन में बदलाव
कई बार स्टार की मांगों के कारण फिल्म की कहानी और सीन बदलने पड़ते थे. इससे एक्ट्रेस के कैरेक्टर और उनके एक्टिंग पर भी असर पड़ता था. प्रोड्यूसर्स को मुश्किल निर्णय लेने पड़ते थे और शाहरुख की मांगों की वजह से शूटिंग की लोकेशन कई बार बदलनी पड़ी. इससे क्रू और कलाकारों का सफर कठिन हो जाता था. एक्ट्रेस ने कहा कि बार–बार बदलते सेट और लोकेशन से सेट पर तनाव बढ़ता था.
साथ काम करने वालों पर दबाव

