‘हमारे बीच अब बहस…’, बिगड़ रहा है Sapna Choudhary का रिश्ता? पति-पत्नी के बीच क्यों हो रही नोक-झोंक!

Sapna Choudhary Fights With Veer Sahu: हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने पति वीर साहू संग अपने रिश्ते पर कई ऐसे बयान दिए जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.

Published by Shraddha Pandey

Sapna Choudhary On Relationship With Husband: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपनी मेहनत और टैलेंट से उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. लेकिन अक्सर अपने गानों और स्टेज शोज से ज्यादा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में सपना शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने करियर, पर्सनल लाइफ और पति वीर साहू (Veer Sahu) के साथ रिश्ते पर खुलकर बात की. इसी दौरान सपना ने शादीशुदा जिंदगी को लेकर कुछ ऐसे राज खोले, जिन्होंने फैंस को हैरान कर दिया.

‘घर में मैं सिर्फ वीर की पत्नी हूं’

सपना से जब पूछा गया कि घर पर वीर साहू उनके लिए क्या काम करते हैं, तो उन्होंने बिना झिझक कहा, “वो कुछ नहीं करते. 6 साल से जो कुछ किया है, मैंने ही किया है. वो कभी ओवर केयर या प्यार नहीं दिखाते. घर में मैं सिर्फ वीर की पत्नी हूं, वहां मैं सपना चौधरी नहीं हूं.”

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

सपना ने आगे कहा कि दोनों ही काम के सिलसिले में ज्यादा समय बाहर रहते हैं, इसलिए घर पर मिलना कम होता है. बावजूद इसके, सपना हमेशा अपने पति के लिए कुछ न कुछ करती रही हैं. लेकिन अब उन्हें एहसास हुआ है कि रिश्ता दोनों तरफ से निभाना चाहिए.

‘अब बहस होने लगी है’

सपना ने बताया कि अब उन्होंने इस असमानता को लेकर आवाज उठाना शुरू कर दिया है. “पहले मैं ही फार्महाउस चली जाती थी, जहां वीर रहते हैं. लेकिन, अब मैं कहती हूं कि मैं ही क्यों जाऊं, वो भी तो मेरे पास आ सकते हैं. इसी को लेकर अब हमारे बीच बहस होने लगी है.”

Related Post

A post shared by The Actor’s Truth (@theactorstruth)

शादी को लेकर दिल की बात

सपना चौधरी ने रिश्तों और शादी पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, “शादी में कुछ बेस्ट और बुरी चीज नहीं होती. शादी को चलाना आसान नहीं है क्योंकि मर्द सोचते हैं कि शादी में जो भी करना है, वो औरत ही करे. यही सबसे बुरी बात होती है.”

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

सपना ने कैसे बनाया अपना करियर?

सपना चौधरी का करियर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. छोटे से गांव से निकलकर उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर हरियाणा की लोकगायकी और डांस को एक नई पहचान दी. उनका पहला स्टेज परफॉर्मेंस भले ही छोटे स्तर पर हुआ था, लेकिन कुछ ही समय में उनके गाने और डांस इंटरनेट पर वायरल होने लगे. 

Bigg Boss 11 से बनाई अलग पहचान

सपना ने न सिर्फ हरियाणवी गानों में धूम मचाई, बल्कि भोजपुरी, पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपना जलवा दिखाया. ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ जैसे गानों ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. इतना ही नहीं, बिग बॉस 11 (Bigg Boss 11) में उनकी एंट्री ने उन्हें पूरे देश में घर-घर तक पहुंचा दिया. आज सपना लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं, जिन्होंने यह साबित किया कि टैलेंट और मेहनत के दम पर हर सपना सच किया जा सकता है.

Shraddha Pandey
Published by Shraddha Pandey

Recent Posts

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026