Diljit Dosanjh gets threat from khalistani gang: दिलजीत दोसांझ सिर्फ एक पंजाबी सिंगर या एक्टर नहीं, बल्कि ग्लोबल स्टार हैं. दिलजीत ने दुनियाभर में भारत और पंजाब का नाम रौशन किया है. हाल-फिलहाल में दिलजीत दोसांझ ऑस्ट्रेलिया टूर पर हैं और उन्होंने सिडनी में शो भी किया है. 1 नवंबर को दिलजीत दोसांझ का ऑस्ट्रेलिया में एक और शो होने वाला है, लेकिन इससे पहले खालिस्तानी गैंग ने सिंगर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और बायकॉट की मांग शुरू कर दी है. इतना ही नहीं, खालिस्तानी गैंग ने दिलजीत दोसांझ को धमकी भी दे डाली है और इस धमकी के कनेक्शन अमिताभ बच्चन से जुड़ रहे हैं.
क्यों दिलजीत दोसांझ को मिली धमकी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस ने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को अमिताभ बच्चन के पैर छूने को लेकर बायकॉट की धमकी दी है और कहा है कि वह 1 नवंबर वाला ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट नहीं होने देंगे.
दरअसल, दिलजीत दोसांझ हाल ही में अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 का हिस्सा बने थे. जहां मंच पर जाने से पहले दिलजीत दोसांझ ने अमिताभ बच्चन के पैर छूए थे, जिसके बाद बिग बी नेसिंगर को गले लगाया था. बस इसी बात से खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के सिख फॉर जस्टिस (SFJ) नाराज हो गया है. इस गैंग का का कहना है कि 31 अक्टूबर 1984 को हुए दंगों में अमिताभ बच्चन ने नरसंहारी नारे लगाए थे और भीड़ को उकसाया था.
ये भी पढ़ें: ये है Govinda और पत्नी सुनीता के तलाक की खबरों की सच्चाई, शख्स ने खोल दी सारी पोल
दिलजीत ने नरसंहार के पीड़ितों का किया अपमान?
सिख फॉर जस्टिस का कहना है कि 1984 केसिख नरसंहार के हर पीड़ित, विधवा और अनाथ का अपमान हुआ है. साथ ही अमिताभ बच्चन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 31 अक्टूबर 1984 को सार्वजनिक रूप से खून का बदला खून जैसे नरसंहारी नारे लगाकर भीड़ को उकसाया गया था, इसके बाद पूरे भारत में 30 हजार से ज्यादा सिख पुरुष, महिलाएं और बच्चों की मौत हुई थी.
ऐसे में खालिस्तानी पन्नू का कहना है कि जिस शख्स की वजह से नरसंहार का जन्म हुआ, उसके पैर छूकर दिलजीत दोसांझ ने नरसंहार के पीड़ितों का अपमान किया है. बता दें, ग्लोबल आइकन दिलजीत दोसांझ ने इस मामले और खालिस्तानी आतंकी संगठन की धमकी पर कोई बयान नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें: 17 किसिंग सीन देने वाली एक्ट्रेस पर कई लोगों ने डाली बुरी नज़र, करते थे इतनी घटिया बातें

