दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का लेटेस्ट ट्रैक कुफर (Kufar) चर्चा में है. गाने में एक स्टेप की काफी आलोचना की जा रही है. सोशल मीडिया पर भी इस गाने की स्टेप पर लोग उंगली उठा रहे हैं और उसे अश्लील करार दे रहे हैं. गाने की एक स्टेप ने एक बार फिर से ये डिबेट शुरू कर दी है कि महिलाओं को केवल उपभोग की वस्तु माना जाता है. अब इस गाने में डांस पर उठ रहे विवाद पर कोरियोग्राफर्स ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
जन्नत के दरवाजे दिखाने पर उठा विवाद
दरअसल, गाने में एक लड़की को टांगें फैलाते हुए दिखाया जाता है और दिलजीत उसकी टांगे देखकर जन्नत के दरवाजे कुड़िये गाते दिखते हैं. इस स्टेप को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर गैरजरुरी बताया है. विवाद बढ़ने पर दिलजीत दोसांझ और उनके साथ नजर आईं मानुषी छिल्लर ने खुद को इससे दूर कर लिया है लेकिन अब कोरियोग्राफर्स ने इसपर सफाई दी है.
कोरियोग्राफर्स शाजिया समजी और पियूष भगत ने एक इंटरव्यू में बारे में बात की. शाजिया ने कहा, सबसे पहली बात ये है कि दिलजीत का कुफर गाना बेहतरीन है और जिस जन्नत के दरवाजे वाले पोर्शन की आप बात कर रहे हैं, वो हमारा फेवरेट पोर्शन है. अब क्या कहें अगर ऑडियंस ने केवल उसी पार्ट को पकड़ा है. पियूष ने कहा, एक्टर्स, डांसर्स और स्टार्स सबको पता था कि कोरियोग्राफी में क्या-क्या होगा. ये एक टीमवर्क था. ये बहुत ही सेक्सी गाना, इसमें इंटरनेशनल फील है.आप जब गाने का टीजर देखेंगे तो उसमें लिखा हुआ है,क्या आप सेक्सी डांस के लिए तैयार हैं?मुझे इसमें कुछ निगेटिव नजर नहीं आता, इसमें मजा था. हमें गाने से पहले यही ब्रीफ मिला था कि ये एक सेक्सी गाना होगा…नेगेटिव और पॉजिटिव तो हमेशा ही कहा जाता है.
मानुषी ने झाड़ लिया था पल्ला
शाजिया ने क्लेरीफाई किया कि वो डांस स्टेप मानुषी ने नहीं किया है, अगर वो ये स्टेप करती भी तो मुझे नहीं लगता कि ये इतना बड़ा इशू बनता. बता दें कि सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद मानुषी ने पिछले दिनों सफाई दी थी कि गाने में उन्होंने नहीं बल्कि किसी और लड़की ने ये स्टेप की है.

