Dharmendra Health News: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत नाजुक बनी हुई है और फिलहाल ब्रीच कैंडी अस्पातल मुंबई में एडमिट हैं. धर्मेंद्र की खराब तबीयत के बीच दिग्गज एक्टर के फैंस परेशान हैं और दुआओं में जुटे हुए हैं. इन्हीं सब के बीच धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल की टीम से दिग्गज एक्टर की हेल्थ को लेकर अपडेट दिया गया है. टीम की तरफ से कहा गया है कि धर्मेंद्र अब ट्रीटमेंट पर रिस्पांड कर रहे हैं और उनकी सेहत में सुधार भी आ रहा है. बता दें, धर्मेंद्र के साथ उनके बेटे सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी मौजूद हैं.
सनी देओल की टीम ने दिया धर्मेंद्र की हेल्थ पर अपडेट
धर्मेंद्र को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सुनने को मिल रही हैं. इन्हीं अफवाहों के बीच सनी देओल की टीम ने धर्मेंद्र की तबीयत पर ताजा स्टेटमेंट जारी किया है और कंफर्म किया है कि दिग्गज एक्टर की सेहत में सुधार आ रहा है. सनी देओल की टीम की तरफ से जारी बयान में कहा गया, सर रिकवर कर रहे हैं और ट्रीटमेंट पर रिस्पांड कर रहे हैं, उनकी अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए दुआएं करें.
सनी देओल की टीम की तरफ से यह स्टेटमेंट ईशा देओल और हेमा मालिनी की तरफ से सोशल मीडिया पर वायरल रिपोर्ट्स को लताड़ने के बाद दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें, मंगलवार की सुबह धर्मेंद्र के निधन की अफवाहें फैल गई थीं, जिसके बाद ईशा देओल और हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था और वायरल खबरों को गलत के साथ झूठा बताया था.
ये भी पढ़ें: Dharmendra के बाद उड़ी 71 साल के Jackie Chan के निधन की अफवाह, जानें कैसी है सुपरस्टार की हालत
धर्मेंद्र की तबीयत है नाजुक
बीते दिन इंटरनेट पर कई ऐसी रिपोर्ट्स वायरल हुई थीं कि 89 साल के एक्टर को आईसीयू में वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है. हालांकि, सनी देओल की टीम ने सोमवार को यह क्लियर कर दिया था कि धर्मेंद्र की तबीयत ठीक है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं. साथ ही यह भी कहा गया था कि आगे की जानकारी और अपडेट्स शेयर कर दिए जाएंगे. इसलिए किसी भी तरह की धर्मेंद्र की सेहत से जुड़ी झूठी खबरों पर यकीन करें…
ये भी पढ़ें: मुंबई नहीं, 100 एकड़ में बने इस शानदार फार्म हाउस में रहते हैं धर्मेंद्र! तस्वीरें देख खुली रह जाएंगी आंखें

