वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में सोमवार से वेंटिलेटर पर रखा गया है. धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने उनका हेल्थ अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने फैंस को धर्मेंद्र की इतनी चिंता करने के लिए धन्यवाद कहा है.
हेमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(पहले ट्विटर) पर धर्मेंद्र की एक मुस्कुराते हुई तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मैं आप सभी के कंसर्न के लिए धन्यवाद कहती हूं, धरमजी हॉस्पिटल में हैं और ऑब्जरवेशन में रखे गए हैं. उन्हें लगातार मॉनिटर किया जा रहा है और हम सब उनके साथ हैं. मैं आप सबसे उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करने की रिक्वेस्ट करती हूं.
परेशान दिखा देओल परिवार
इससे पहले धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने एक स्टेटमेंट जारी कर मीडिया से प्राइवेसी की रिक्वेस्ट की थी. उन्होंने स्टेटमेंट में लिखा था, मिस्टर धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और उन्हें ऑब्जरवेशन में रखा गया है. आगे अपडेट्स जारी किए जाएंगे. आप सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करें और परिवार को प्राइवेसी प्रदान करें. सनी सोमवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल के बाहर स्पॉट भी हुए. वह अपने बेटे कारण के साथ कार में अस्पताल आते हुए देखे गए थे. इस दौरान सनी ने हाथ से अपने चेहरे को ढंक रखा था और वह बेहद परेशान नजर आ रहे थे. देर रात बॉबी देओल की वाइफ को भी ब्रीच कैंडी अस्पताल आते हुए कार में स्पॉट किया गया था. उनके साथ एक फैमिली मेंबर भी थी. तान्या बेहद परेशान नजर आ रही थीं.
शाहरुख़, सलमान भी पहुंचे
धर्मेंद्र का हालचाल जानने देर रात शाहरुख़ खान और सलमान खान भी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे. दोनों ने ही धरम जी का हाल चाल लिया और अस्पताल से घर रवाना हो गए. अमीषा पटेल समेत अन्य सितारे भी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे.
बता दें कि धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कुछ दिनों पहले भी उनकी सेहत खराब थी और वह अस्पताल में भर्ती थे. धर्मेंद्र 89 साल के हैं.

