Akshay Kumar in Controversy: बॉलीवुड और हाई प्रोफाइल मामलों को देखने वालीं एक प्राइवेट डिटेक्टिव का कहना है कि इंडस्ट्री के एक नामी एक्टर का कई यंग एक्ट्रेसेस के साथ रिलेशन रहा है. डिटेक्टिव ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा है कि बॉलीवुड एक्टर की पत्नी ने अपने मैनेजर से पति पर जासूसी का केस हमें दिया था, जिसके बाद बेवफाई के सबूत भी मिले. प्राइवेट डिटेक्टिव का यह स्टेटमेंट सामने आने के बाद बॉलीवुड सितारों के फैंस के बीच हड़कंप मच गया है. साथ ही ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि वह एक्टर और कोई नहीं, बल्कि अक्षय कुमार हैं.
क्या अक्षय कुमार ने दिया है ट्विंकल खन्ना को कई बार धोखा?
प्राइवेट डिटेक्टिव का जैसे ही इंटरव्यू वायरल हुआ है, वैसे ही रेडिट की सब साइट BollyBlindsNGossip पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन्स देने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने साफ तौर पर यह तक कह डाला है कि प्राइवेट डिटेक्टिव जिस एक्टर की बात कर रही हैं वह और कोई नहीं, बल्कि अक्षय कुमार हैं.
रेडिट पर कुछ यूजर्स का दावा है कि पढ़ी-लिखी बीवी को चीट करने वाले एक्टर अक्षय कुमार हैं. वहीं, कुछ यूजर्स एक्टर के सपोर्ट में भी हैं और उनका यह दावा कि पत्नी को धोखा देने वाले अक्षय कुमार नहीं हैं.
प्राइवेट डिटेक्टिव ने क्या कहा?
प्राइवेट डिटेक्टिव तान्या पुरी ने हाल में सिद्धार्थ कनन को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में तान्या पुरी ने कहा, उन्हें लगता है कि बॉलीवुड में कई एक्स्ट्रामैरिटल मामले हैं. लेकिन, लोग उसके बारे में बात नहीं करते हैं. वह अपनी परफेक्ट इमेज दिखाना चाहते हैं. मैं उस कपल की बात कर रही हैं, जो बहुत ज्यादा बड़े नहीं हैं और 2000 के शुरुआत में शादी की थी. उनके रिश्ते में पति खुलेआम धोखा देता है और कई यंग एक्ट्रेसेस के साथ रिश्ते में है. उसने 2-3 फिल्में ऐसी की हैं जिसमें उसका यंग एक्ट्रेसेस के साथ रिश्ता रहा है.
एक्टर के बच्चों को भी पता है पिता की करतूत!
प्राइवेट डिटेक्टिव ने यह भी कहा कि एक्टर की पत्नी और यहां तक बच्चों को भी इस बारे में पता है. उसके बच्चे बड़े हैं और इंडस्ट्री में है. बच्चे इस बारे में जानते हैं कि पिता क्या करता है, लेकिन वह कैमरों के सामने परफेक्ट कपल बनते हैं. पत्नी बहुत ज्यादा पढ़ी-लिखी है, पति देसी मुंडा है और वह कैमरों के सामने एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छे से रहते हैं. लेकिन, पीछे से वह कई लड़कियों के साथ सो चुका है.
ये भी पढ़ें: औरंगजेब का भी टूटा…Pranit More का फूटा गुस्सा, Farrhana Bhatt के घमंड पर कह दी ऐसी बात
तान्या पुरी ने साथ ही बताया कि उन्हें यह केस मैनेजर्स से मिला था. पत्नी ने मैनेजर को हमसे कॉन्टेक्ट का राइट दिया था. हमने जांच की और पाया कि वह कई जगहों पर इनवॉल्व है. पत्नी ने सच जानने के बाद उससे (एक्टर) पूछा तो उसे सब मान लिया. आखिरी में डिटेक्टिव ने यह कहा, कपल के लिए दूसरे शख्स के साथ फिजिकल इंटीमेसी धोखा नहीं होती है. इसलिए एक्टर की पत्नी बार-बार माफ कर देती थी. लेकिन, जब उसके बच्चे भी इसमें शामिल हो गए तो उसका धैर्य खो गया था. हालांकि, उसके लिए फिजिकल चीटिंग से ज्यादा इमोशनल चीटिंग बड़ी है.
ये भी पढ़ें: इमोशन्स से खेलता है बॉलीवुड, थिएटर में लोगों को रोने के देता है पैसे! Bigg Boss 19 में मृदुल ने खोली पोल

