कई लड़कियों के साथ सो चुका यह देसी बॉलीवुड स्टार, पढ़ी-लिखी बीवी ने किया माफ, क्या वह हैं अक्षय कुमार?

Bollywood Actors Controversy: प्राइवेट डिटेक्टिव तान्या पुरी का कहना है कि टॉप बॉलीवुड एक्टर का कई यंग एक्ट्रेसेस के साथ रिलेशन रहा है. यह बात सामने आने के बाद से रेडिटर्स ऐसा सोच रहे हैं कि यह और कोई नहीं, बल्कि अक्षय कुमार हैं.

Published by Prachi Tandon

Akshay Kumar in Controversy: बॉलीवुड और हाई प्रोफाइल मामलों को देखने वालीं एक प्राइवेट डिटेक्टिव का कहना है कि इंडस्ट्री के एक नामी एक्टर का कई यंग एक्ट्रेसेस के साथ रिलेशन रहा है. डिटेक्टिव ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा है कि बॉलीवुड एक्टर की पत्नी ने अपने मैनेजर से पति पर जासूसी का केस हमें दिया था, जिसके बाद बेवफाई के सबूत भी मिले. प्राइवेट डिटेक्टिव का यह स्टेटमेंट सामने आने के बाद बॉलीवुड सितारों के फैंस के बीच हड़कंप मच गया है. साथ ही ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि वह एक्टर और कोई नहीं, बल्कि अक्षय कुमार हैं. 

क्या अक्षय कुमार ने दिया है ट्विंकल खन्ना को कई बार धोखा?

प्राइवेट डिटेक्टिव का जैसे ही इंटरव्यू वायरल हुआ है, वैसे ही रेडिट की सब साइट BollyBlindsNGossip पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन्स देने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने साफ तौर पर यह तक कह डाला है कि प्राइवेट डिटेक्टिव जिस एक्टर की बात कर रही हैं वह और कोई नहीं, बल्कि अक्षय कुमार हैं.  

रेडिट पर कुछ यूजर्स का दावा है कि पढ़ी-लिखी बीवी को चीट करने वाले एक्टर अक्षय कुमार हैं. वहीं, कुछ यूजर्स एक्टर के सपोर्ट में भी हैं और उनका यह दावा कि पत्नी को धोखा देने वाले अक्षय कुमार नहीं हैं. 

प्राइवेट डिटेक्टिव ने क्या कहा?

प्राइवेट डिटेक्टिव तान्या पुरी ने हाल में सिद्धार्थ कनन को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में तान्या पुरी ने कहा, उन्हें लगता है कि बॉलीवुड में कई एक्स्ट्रामैरिटल मामले हैं. लेकिन, लोग उसके बारे में बात नहीं करते हैं. वह अपनी परफेक्ट इमेज दिखाना चाहते हैं. मैं उस कपल की बात कर रही हैं, जो बहुत ज्यादा बड़े नहीं हैं और 2000 के शुरुआत में शादी की थी. उनके रिश्ते में पति खुलेआम धोखा देता है और कई यंग एक्ट्रेसेस के साथ रिश्ते में है. उसने 2-3 फिल्में ऐसी की हैं जिसमें उसका यंग एक्ट्रेसेस के साथ रिश्ता रहा है. 

Related Post

एक्टर के बच्चों को भी पता है पिता की करतूत!

प्राइवेट डिटेक्टिव ने यह भी कहा कि एक्टर की पत्नी और यहां तक बच्चों को भी इस बारे में पता है. उसके बच्चे बड़े हैं और इंडस्ट्री में है. बच्चे इस बारे में जानते हैं कि पिता क्या करता है, लेकिन वह कैमरों के सामने परफेक्ट कपल बनते हैं. पत्नी बहुत ज्यादा पढ़ी-लिखी है, पति देसी मुंडा है और वह कैमरों के सामने एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छे से रहते हैं. लेकिन, पीछे से वह कई लड़कियों के साथ सो चुका है. 

ये भी पढ़ें: औरंगजेब का भी टूटा…Pranit More का फूटा गुस्सा, Farrhana Bhatt के घमंड पर कह दी ऐसी बात

तान्या पुरी ने साथ ही बताया कि उन्हें यह केस मैनेजर्स से मिला था. पत्नी ने मैनेजर को हमसे कॉन्टेक्ट का राइट दिया था. हमने जांच की और पाया कि वह कई जगहों पर इनवॉल्व है. पत्नी ने सच जानने के बाद उससे (एक्टर) पूछा तो उसे सब मान लिया. आखिरी में डिटेक्टिव ने यह कहा, कपल के लिए दूसरे शख्स के साथ फिजिकल इंटीमेसी धोखा नहीं होती है. इसलिए एक्टर की पत्नी बार-बार माफ कर देती थी. लेकिन, जब उसके बच्चे भी इसमें शामिल हो गए तो उसका धैर्य खो गया था. हालांकि, उसके लिए फिजिकल चीटिंग से ज्यादा इमोशनल चीटिंग बड़ी है.  

ये भी पढ़ें: इमोशन्स से खेलता है बॉलीवुड, थिएटर में लोगों को रोने के देता है पैसे! Bigg Boss 19 में मृदुल ने खोली पोल 

Prachi Tandon

Recent Posts

बेटी के सम्मान की लड़ाई, पिता ने किया कुछ ऐसा की रेलवे भी हुआ झुकने पर मजबूर

Railway Concession Certificates: रेलवे ने दिव्यांग व्यक्तियों के रियायती प्रमाणपत्रों में “मानसिक रूप से विकृत”…

December 5, 2025

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का Video वायरल, ताज आमेर में लेंगे सात फेरे; जानें कौन हैं उनकी दुल्हन

Indresh Upadhyay Marriage: मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर…

December 5, 2025

Breast Implant: स्तन फटने से लेकर इन्फेक्शन तक का डर! यूं ही नहीं Sherlyn Chopra ने हटवाया ब्रेस्ट इम्प्लांट, कितना है खतरनाक?

Breast Implant Side Effects: ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन एक सर्जरी है जिससे ब्रेस्ट का साइज़ बढ़ाया जाता…

December 5, 2025

Longest Train Journey: भारत के सबसे लंबे रेल मार्ग का करें वर्चुअल टूर, 75 घंटों में कवर करते हैं 9 राज्य

Train Journey: क्या आपने कभी ऐसी ट्रेन जर्नी के बारे में सुना है जो 75…

December 5, 2025

Dhurandhar के नेगेटिव कैंपेन पर भड़कीं यामी गौतम, कहा- राक्षस सबको काटेगा, इंडस्ट्री को दीमक…

Yami Gautam on Dhurandhar Controversy: रणवीर सिंह स्टारर खूब सारी कंट्रोवर्सी के बीच सिनेमाघरों में…

December 5, 2025