Pooja Bedi controversy: एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) जिन्हें उनकी फिल्मों के लिए कम और कंट्रोवर्सीज के लिए ज्यादा जाना जाता है. साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘विषकन्या’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली पूजा ने बाद के सालों में ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘लुटेरे’, ‘आतंक ही आतंक’ जैसी फ़िल्में की थीं लेकिन वे अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहीं थीं. पूजा फिल्मों से ज्यादा अपने एक एड को लेकर विवादों में रहीं थीं जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं. दरअसल, पूजा बेदी बेहद बोल्ड थीं और जिस दौर में अन्य एक्ट्रेस एक्सपोज करने से हिचकिचाती थीं, पूजा उस दौर में कुछ ऐसा कर बैठी थीं जिसके चलते खूब हंगामा हुआ था.
कंडोम के एड में जमकर किया एक्सपोज
पूजा, साल 1991 में एक एड के चलते विवादों में आ गई थीं. ये एड एक कंडोम कंपनी का था जिसमें वे मॉडल मार्क रॉबिन्सन के साथ नजर आई थीं. इस एड में पूजा ने जमकर एक्सपोज किया था. पूजा और मार्क एक साथ शॉवर लेते नजर आए थे और इस दौरान एक्ट्रेस ने जमकर एक्सपोज किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस एड के जारी होने के बाद खूब हंगामा मचा, यहां तक कि दूरदर्शन को बाद में इस एड को बैन तक करना पड़ा था.
अमिताभ बच्चन से ले चुकी हैं पंगा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूजा बेदी बेहद बिंदास और बोल्ड मिजाज की हैं. बीच में पूजा अपना एक चैट शो लेकर आई थीं जिसमें अमिताभ बच्चन को भी बुलाया गया था. उस दौर में अमिताभ अपनी सफेद फ्रेंच कट दाढ़ी और काले डाई किए हुए बालों के लिए चर्चित थे. बताते हैं कि पूजा ने इसी बारे में उनसे सवाल कर लिया जो अमिताभ को ठीक नहीं लगा. बाद में पूजा ने सार्वजनिक रूप से अमिताभ पर निशाना साधते हुए कहा था कि एक्टर ने उनके इस एपिसोड को रोकने के लिए दबाव डाला था.
आदित्य पंचोली के साथ रहा अफेयर
बताते चलें कि पूजा बेदी का अफेयर एक समय एक्टर पंचोली के साथ भी रह चुका है. हालांकि, बाद में आदित्य पर पूजा की मेड के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था जिसके बाद इनका ब्रेकअप हो गया था.

